दिल्ली के संजय गाँधी अस्पताल में महिला गार्ड के साथ बदसलूकी और मारपीट

रिपोर्ट: अजीत कुमार


 


 


 


दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में महिला गार्ड के साथ की गई बदसलूकी औऱ मारपीट। घायल मरीज के साथ आये एक दर्जन से ज्यादा तीमारदारों ने दिया वारदात को अंजाम। बीती रात संजय गांधी हॉस्पिटल की इमरजेंसी ओर OT में तीमारदारों ने की मारपीट और तोड़फोड़। जाकिर नाम के गार्ड की हालत गंभीर, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया।

राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में बीती रात जमकर हंगामा हुआ। मारपीट से पूरा अस्पताल सहम गया। गार्ड और डॉक्टरों के साथ मारपीट का ये कोई पहला मामला नही। पहले भी कई बार गार्डो के साथ मारपीट हुई है लेकिन इस बार मामला महिला गार्ड के साथ हुआ  दरअसल अमन विहार इलाके से संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए घायल हालत में एक मरीज को लाया गया मरीज को चाकू लगा हुआ था उसके साथ लगभग 15 -20 की तादाद में तीमारदार अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में महिला गार्ड के साथ बदसलूकी शुरू कर दी।

जब महिला गार्ड ने उन लोगों को हंगामा करने से रोका तो तीमारदारू ने महिला गार्ड के साथ मारपीट और शारीरिक बदसलूकी भी की। ऐसे में महिला गार्ड ने अपने कुछ अन्य साथियों को मामले की जानकारी दी और जब बाकी के गार्ड उन तीमारदारों को हंगामा करने से रोकने के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी जबरदस्त मारपीट की गयी। जिसमें  ज़ाकिर नाम के गार्ड की हालत गंभीर बनी हुई है और कई गार्डो को चोटे आई है।

फिलहाल महिला गार्ड के बयान के आधार पर पुलिस ने छेड़छाड़ ओर मारपीट के तहत मामला दर्ज कर लिया और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। लेकिन इस तरीके से सरकारी अस्पताल में गार्डों के साथ मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं। ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि अस्पताल में ड्यूटी कर रहे हैं और डॉक्टरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन उठाएगा जिससे डॉक्टर निश्चिंत होकर सही तरीके से मरीजों का इलाज कर सके।