लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से वोटर्स को लुभाने के साथ-साथ एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का काम जारी है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के यूपी की अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ने के फैसले पर जोरदार हमला किया। चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी के दो जगहों से चुनाव लड़के की वजह गिनाई। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी का अमेठी में हिसाब-किताब चुकता होने वाला है, इसलिए अब वो केरल भाग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेठी में हार की डर की वजह से अब केरल के वायनाड भाग रहे हैं। बिजनौर के धामपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस वोटबैंक की राजनीति खेल रही है। उनकी ये राजनीति देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। इसी का नतीजा है कि राहुल गांधी अमेठी छोड़कर केरल की ओर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिन्दुओं पर आतंकवाद का टैग लगाया, लेकिन सच आज छुपा नहीं सकते। उन्होंने कहा कि कोर्ट में साबित हो गया कि स्वामी असीमानंद और बाकी सभी लोग निर्दोष है। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को बदनाम करने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।
गौरतलब है कि केरल का वायनाड कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। वहां भी कांग्रेस काफी मजबूत स्थिति में है और कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि राहुल गांधी दोनों जगहों से विजयी होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी सुरक्षित सीटों से लड़ने का फैसला किया है। राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर रविशंकर ने कहा कि हार की डर से राहुल मुस्लिम आबादी वाले सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार इस सीट पर 49 फीसदी हिंदू मतदाता हैं। राहुल गांधी चुनावी हिंदू हैं और चुनाव के समय ही जनेऊ पहनते हैं। उन्होंने कहा कि अमेठी से असहज और असुरक्षित राहुल गांधी अब दक्षिण से लड़ने जा रहे हैं।
जबकि दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि हार की डर से राहुल मुस्लिम आबादी वाले सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वायनाड सीट पर 2011 की जनगणना के अनुसार 49 फीसदी हिंदू मतदाता हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी चुनावी हिंदू हैं और चुनाव के समय ही जनेऊ पहनते हैं। अमेठी से असहज और असुरक्षित राहुल गांधी अब दक्षिण की ओर जाने का फैसला किया है।