अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने देवर फ्रैंकलिन जोनस के ग्रेजुएशन सेरेमनी में सास-ससुर संग शामिल हुईं। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें फ्रैंकलिन पर बेहद गर्व है।
प्रियंका ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर फ्रैंकलिन को बधाई दी। फ्रैंकलिन ने ब्लैकबर्ड एकेडमी से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया है।
उन्होंने लिखा, ‘‘फ्रैंकलिन, हमें आप पर बेहद गर्व है। ‘ग्रैजुएट’। मैं यह देखने के लिए बेसब्र हूं कि आप जिंदगी में और क्या-क्या हासिल करते हैं। बड़ी ऊंचाईयां छुएं। आपको प्यार।’’
पोस्ट के साथ टीवी शो ‘क्वांटिको’ की अभिनेत्री ने ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीर साझी की, जिसमें वह पति निक जोनस के माता-पिता डेनिस मिलर जोनस और पॉल केविन जोनस और जेठ जो जोनस और देवर फ्रैंकलिन के साथ नजर आ रही हैं।
निक इस सेरेमनी का हिस्सा नहीं बन सके, लेकिन उन्होंने भाई फ्रैंकलिन के लिए एक प्यारा सा पोस्ट लिखा।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे छोटे भाई फ्रैंकलिन आज तुम्हारे ग्रैजुएट होने पर मुझे बहुत गर्व है। काश मैं वहां मौजूद होता...इस बात की खुशी है कि परिवार के कुछ सदस्य इसे सेलिब्रेट करने के लिए तुम्हारे साथ मौजूद थे। तुम्हे प्यार।’’
फिल्मों की बात करें तो प्रियंका सोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आएंगी। इसमें फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी हैं।