तिहाड़ ओलंपिक्स 2018-19 के कबड्डी फाइनल्स की में तिहाड़ जेल संख्या 4 ने मारी बाज़ी

रिपोर्ट : अजीत कुमार 


 


 


वीडियो न्यूज़ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 


 


एशिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ में ओलंपिक्स का आयोजन किया गया। जिसमे तमाम जेलों के कैदी पिछले कई दिनों से हिस्सा लिया। इसी कड़ी में कबड्डी के फाइनल मैच का आयोजन किया गया जिसमें तिहाड़ जेल संख्या 4 ने तिहाड़ जेल संख्या 1 को हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया।

तिहाड़ के इन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने दिल्ली की कबड्डी टीम को लेकर उनके कोच पहुंचे तिहाड़ और तिहाड़ जेल की टीम के साथ एक फ्रेंडली मैच भी खेला और उनका उत्साह बढ़ाया।

कैदियों में खेल भावना को बढ़ाने के मकसद से इन ओलंपिक्स का आयोजन तिहाड़ प्रशासन द्वारा किया जाता है ताकि ये जुर्म की दुनिया से दूर होकर खेलो के माध्यम से अपनी जिंदगी को पॉज़िटिव रास्ते पर ला सकें।