रिपोर्ट : अजीत कुमार
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में वूमेंन क्रिकेट का शानदार टूर्नामेंट देखने को मिला। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन महिलाओं की प्रतिभा को बढावा देने के लिए किया गया ताकि महिलाएं भी बढ चढ कर क्रिकेट में हिस्सा लें, और अपने हुनर को लोगों के बीच दिखा सकें। साथ ही इस टूर्नामेंट के माध्यम से लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने का भी काम किया गया।
हमारे देश में खेल के प्रति जो क्रेज है, वह किसी से छिपा नहीं है। जब बात हो क्रिकेट की तो यह किसी से छिपा नहीं हैं, कि युवाओं में क्रिकेट का क्रेज किस कदर छाया हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के पीतम पुरा स्थित परमार्थ क्रिकेट ग्राउंड में हेरी क्रिकेट अकेडमी द्वारा वूमेंन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 13 अप्रैल को किया गया जिसका फाइनल मैच 27 अप्रैल को खेला गया।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिवंगत समाजसेविका शकुंतला गुप्ता की याद में कराया गया, जिसमें कुल 8 मैच खेल गए। इस टूर्नामेंट में 35-35 ओवर के मैच खेले गए, जबकि फाइनल मैच 20-20 ओवर का खेला गया। वहीं दूसरी ओर टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कुछ खेल जगत की शख्सियत भी बच्चों का हौसला अफजाही करने के लिए मौजूद हुए।
गौरतलब है, कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिवंगत समाजसेविका शकुंतला गुप्ता की याद में आयोजित किया गया। आपको बता दें कि दिवंगत समाजसेविका शकुंतला गुप्ता की मौत कैंसर के कारण हुई थी। इसी उद्देशय से इस टूर्नामेंट के माध्यम से कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया गया।
उल्लेखनीय है, कि हेरी क्रिकेट अकेडमी द्वारा समय समय पर इस तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है, ताकि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट सीखने को मिले, और वह अपने खेल में निखार ला सके। इतना ही नहीं इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट बच्चों के करियर प्लान में भी काफी सहायक साबित होते है, ताकि बच्चे क्रिकेट पर ज्यादा से ज्यादा फोकस कर सके।