कुली नं. 1 की रीमेक से प्रोड्यूसर बनने जा रहे हैं वरूण धवन

 


 



 


वरूण धवन फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बचपन से हैं और इसलिए उन्होंने फिल्ममेकिंग की पूरी प्रक्रिया बचपन से ही देखी है। उन्हें पता है कि यहां काम कैसे होता है और अब तक वरूण ने जो सीखा है उसे आजमाने के लिए वो जल्दी ही प्रोडक्शन में उतरने वाले हैं। वरूण ने बताया कि हां मैं प्रोड्यूसर बनने जा रहा हूं लेकिन प्रोड्यूसर जैसा बर्ताव नहीं करूंगा। मैं हमेशा से एक्टर हूं और इस बात का ख्याल रखूंगा। वरूण ने बताया कि जब भी वो पापा डेविड या भाई रोहित के साथ फिल्म करते हैं, अपना शत प्रतिशत समय लगा देते हैं। कुली नं.1 के काम में वरूण छोटी से काम से लेकर बड़े फैसले तक सब कुछ जेख रहे हैं जो उनकी अपनी प्रोडक्शन है। 
वरूण ने बताया, कुली नं. 1 मेरे प्रोडक्शन हाउस की पेशकश है। इसलिए मैं फिल्म के साथ हर स्तर पर जुड़ा हुआ हूं। करण से मैंने सीखा कि फिल्म के साथ जुड़ते कैसे हैं। जो कुछ भी फिल्म में होता है वो हमारी जिम्मेदारी है। वरूण धवन बॉक्स ऑफिस पर सफल सितारे हैं और प्रोड्यूसर का पैसा बर्बाद करने में विश्वास नहीं रखते हैं। वरूण बताते हैं कि वो चाहते हैं कि अगर कोई उन पर पैसे लगा रहा है तो उसके सारे पैसे वापस हो जाएं। मैं कोई ऐसी फरमाईश भी नहीं करता जो प्रोड्यूसर पर भारी पड़े।
माना जा रहा कि इस आधिकारिक घोषणा के दौरान, खुद गोविंदा मौजूद होंगे। हाल ही में गोविंदा ने वरूण और डेविड धवन के खिलाफ गुस्से में काफी कुछ कहा था। ऐसे में उन्हें वापस डेविड धवन के साथ एक मंच पर देखना दिलचस्प होगा। वहीं पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में वरूण धवन, गोविंदा की तरह कुली की ड्रेस पहने नहीं दिखेंगे। बल्कि वो नॉर्मल जींस और टीशर्ट में नजर आएंगे।
पिछली फिल्म की तरह ये फिल्म स्टेशन के अंदर नहीं स्टेशन के बाहर की कहानी पर होगी। यानि कि बस फिल्म के शुरू में ये बात अच्छी तरह समझा दी जाएगी कि वरूण का पेशा क्या है इसके बाद कहानी उनकी बाहरी दुनिया पर फोकस करेगी।
फिल्म में वरूण और सारा के नाम से फैन्स इतने उत्साहित हैं कि फिल्म में उनका फोटोशॉप पोस्टर बनना शुरू हो चुका है। डेविड धवन और वरूण धवन की जोड़ी सुपरहिट है। दोनों ने एक साथ मैं तेरा हीरो और जुड़वा रीमेक में काम किया है और अब ये बाप बेटे कुली नं. 1 के साथ फैन्स को हंसाने आ रहे हैं। फिल्म में सारा अली खान का किरदार बिल्कुल करिश्मा की तरह एक बातूनी लड़की का होगा जिसे एक कुली से प्यार हो जाता है।
सूत्रों की मानें तो कहानी के अलावा, फिल्म में ओरिजिनल फिल्म के दो गाने भी रखे जाएंगे - पहला होगा हुस्न है सुहाना और दूसरा गाना होगा मैं तो रस्ते से जा रहा था। ये दोनों ही गाने आज तक चार्टबस्टर हैं। कुछ लोगों का मानना है कि जब ये दोनों गाने आज भी फैन्स को इतना पसंद हैं तो उन्हें रीमेक करने का फायदा नहीं क्योंकि इनका जादू वापस चल पाएगा या नहीं इसमें संदेह रहेगा।
अब इन सारी खबरों की पुष्टि के लिए फैन्स को 24 अप्रैल का इंतजार है। अब देखना है कि क्या केवल फिल्म की घोषणा होती है या फिर फैन्स को पहले पोस्टर की झलक भी मिल पाती है।
खबर है कि डेविड धवन ने वरूण के साथ बीवी नं. 1 रीमेक की प्लानिंग भी की है और चूंकि वरूण जुड़वा रीमेक के साथ साबित कर चुके हैं कि फैन्स उन्हें इन फिल्मों में देखेंगे, इसलिए प्लानिंग चल रही है। लेकिन वो प्लान कुली नं. 1 की सफलता पर ही निर्भर करेगा।