पीएम मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बार बार बदलाव किए जा रहें हैं लेकिन अब अब इस फिल्म की फाइनल रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि इस फिल्म में विवेक ओबरॉय पीएम मोदी का किरदार निभा रहें हैं और फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया है। गौरतलब है कि इस फिल्म की रिलीज डेट पहले 5 अप्रैल थी फिर इसके आगे बढ़ाकर 12 अप्रैल कर दिया गया था। लेकिन अब ये एक दिन पहले यानि फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी। इस बात का ऐलान खुद ही विवेक ओबरॉय ने ट्वीट करते हुए कर दिया है। इसके अलावा विवेक ओबरॉय ने फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया जिसमें चैकीदार शब्द का भी इस्तेमाल किया गया है।
‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के निर्माता आनंद पंडित का कहना है कि उनकी टीम फिल्म को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूएई सहित 38 देशों में रिलीज करने की योजना बना रही है। उमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने की उनकी कहानी बयां करती है। पंडित ने एक बयान में कहा, ‘‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की जिंदगी के बारे में जानने की रुचि न सिर्फ भारतीय दर्शकों में, बल्कि विश्व भर के सिनेमा प्रेमियों में है। हमने फिल्म को न केवल देश में, बल्कि कम से कम 38 देशों में रिलीज करने की योजना बनाई है।’’
पंडित ने कहा, ‘‘अब संदेह नहीं होना चाहिए कि यह फिल्म क्या है। यह एक सिनेमाई उत्पाद है। जिन लोगों ने फिल्म पर सवाल उठाया है और इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है, उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को समाप्त करने की कोशिश की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या वे लोग ढोंगी नहीं हैं, जो अन्य फिल्मों पर प्रतिबंध लगाए जाने की आलोचना करते हैं और अब वे ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं?’’
पीएम मोदी के जीवन पर बनी इस फिल्म का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे और इसके ट्रेलर ने लोगों की बेचैनी बढ़ी दी हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि मौजूदा पीएम मोदी के जीवन को जानने के लिए लोग काफी बेचैन होंगे। विवेक ओबरॉय काफी धमाकेदार अभिनय करते हुए इस फिल्म में नजर आ रहे हैं। काफी समय से विवेक ओबरॉय को किसी फिल्म में नहीं देखा गया था।