सोमवार को चौथे चरण के लिए 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 


 


लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को नौ राज्यों के 71 संसदीय क्षेत्रों में मतदान है। इस दौर में जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा सीट के कुलगाम जिले में भी मतदान कराए जा रहे हैं। सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक महाराष्ट्र की 17 सीटों, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13 सीटों, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश की छह, ओडिशा की छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों के लिए मतदान होना है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट के कुछ हिस्सों में भी मतदान होगा। पिछले आम चुनाव यानी 2014 में भाजपा ने राजस्थान और मध्यप्रदेश में कुल 54 सीटों में से दो को छोड़कर सब पर भगवा रंग चढ़ा दिया था।
चुनाव आयोग ने इस चरण में भी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त इंतजामात किए हैं। इस चरण में कुल 12.79 करोड़ से ज्यादा मतदाता 961 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, जिनके लिए संबंधित राज्यों में 1.40 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इस दौर में महाराष्ट्र में कुल 3.11 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसी तरह बिहार में मिथिलांचल के दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय समेत मुंगेर लोकसभा की सीट पर भी वोटिंग है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाक लोकसभा क्षेत्र में कुलगाम जिले में 3.45 लाख से ज्यादा वोटर हैं, जो सोमवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस जिले में विधानसभा की 4 सीटें- नूराबाद, कुलगाम, होम शाली बुघ और देवासर शामिल हैं। यहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोट पड़ेंगे।
इस दौर में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के अलावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर और नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसी चरण में ओडिशा की बाकी बची 42 विधानसभा सीटों के लिए भी वोट पड़ेंगे। साथ ही साथ मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा, उत्तर प्रदेश की निघासन और पश्चिम बंगाल के कृष्णागंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मतदान कराए जाएंगे।
चौथे चरण के चुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा, उनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, एसएस अहलूवालिया, बाबुल सुप्रियो, गजेंद्र सिंह शेखावत, पीपी चैधरी, डॉक्टर सुभाष भामरे और सुदर्शन भगत शामिल हैं। इनके अलावा जो बड़े नाम इस चरण के चुनाव में अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं, उनमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष नित्यानंद राय, आरएलएसपी चीफ उपेंद्र कुशवाहा और जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में 302 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो चुका है। आखिरी तीन चरणों में 168 से अधिक सीटों पर मतदान होना बाकी है।


Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image