रिपोर्ट: सुनहरा
भारत के गौरीफंटा बॉर्डर से कुछ दूर नेपाल के नगर धनगढ़ी बाजार के करीब पुनर्वासनगर पालिका के पास एक भरतीय स्कॉर्पियो गाड़ी असुंतलित होकर पलट गई जिसमें धनगढ़ी-नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार अपनी पत्नी और दो बच्चों सहित घायल हो गए। सभी घायलों को निकट के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद सभी को कहते से बाहर बताया हैं।
जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा बॉर्डर से कुछ दूरी पर नेपाल स्थित धनगढ़ी से बिलौरी जा रही एक भारतीय नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी पुनर्वास नगरपालिका पालिका वार्ड नंबर दो के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यूपी 31 7975 नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में धनगढ़ी के अन्नपूर्णा पोस्ट व ए पी1 टेलीविजन के ब्यूरो प्रमुख, वरिष्ठ पत्रकार शिव राज भट्ट सहित तीन लोग घायल हो गए।
बताया गया कि शिव राज भट्ट अपनी पत्नी दुर्गा भट्ट भी स्कॉर्पियो में सवार थे, उनके साथ ही पत्रकार भट्ट का बेटा बेटी भी साथ में थे लेकिन वह सुरक्षित बताया गया। सभी को उपचार के लिए निकटतम माया मैट्रो हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। चेकअप के बाद डॉक्टरों ने सभी को खतरे से बाहर बाहर बताया है।
दुर्घटना की सूचना पर गौरीफंटा व धनगढ़ी के तमाम पत्रकार असप्ताल पहुँच गए और घायल पत्रकार परिवार को सांत्वना देकर जल्दी स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं भी दी।