दिल्ली पुलिस के परिवारों ने लगाया सांस्कृतिक झलकियों से लेकर मनोरंजन का तडका

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही दिल्ली पुलिस के परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर काम कर रही पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे एक कार्यक्रम के तहत बीते दिनों राजधानी दिल्ली में हुनर का एक शानदार नजारा देखने को मिला। दरअसल मौका था जब पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दिल्ली में समर कैंप का आयोजन किया गया जिसके समापन समारोह में तमाम सांस्कृतिक झलकियों से लेकर मनोरंजन का तडका देखने को मिला।


 


 




राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस के परिवार के हुनर का एक शानदार नजारा देखने को मिला। यहां तमाम सांस्कृतिक झलकियों से लेकर मनोरंजन का बेजोड संगम देखने को मिला। दरअसल मौका था जब दिल्ली पुलिस के परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर काम कर रही पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे समर कैंप के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस समापन समारोह में दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे जो इन तमाम झलकियों के साक्षी बने। इस मौके पर दिल्ली पुलिस आयुक्त के अलावा पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा सूचना पटनायक और दिल्ली पुलिस के तमाम आला अफसर मौजूद रहे।


 




इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। जिसके बाद एक के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम मसलन कलात्मक योग, आत्मरक्षा डेमो, लोक नृत्य, खेल, कव्वाली और जुम्बा देखने को मिला। इस दौरान जहां एक ओर तमाम सांस्कृतिक झलकियों ने लोगों की तालियां बटोरी तो वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में फैशन शो ने मनोरंजन का जबरदस्त तडका लगाया, और खास सुर्खियां भी बटोरी।


 




कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की। पुलिस आयुक्त ने अपने संबोधन में पुलिस परिवारों के समग्र मनोबल के लिए कल्याणकारी गतिविधियों की आवश्यकता और प्रभावकारिता को रेखांकित किया और इस संबंध में उठाए गए ठोस कदमों की गहराई से सराहना की। इस प्रकार पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने पुलिस कॉलोनियों के समग्र वातावरण के लिए एक सकारात्मक माहौल प्रदान किया।


 




गौरतलब है, कि दिल्ली पुलिस परिवारों की पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी (पीएफडब्ल्यूएस), जो दिल्ली पुलिस परिवारों की कल्याणकारी गतिविधियों की देखरेख करती है। और वह लगातार इस तरक के कार्यक्रमों का आयोजन कर दिल्ली पुलिस के परिजनों में मनोबल बढ़ाने का काम करती रहती है। तकरीबन दो सप्ताह तक चले इस समर कैंप का मकसद भी यही रहा।


Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image