डॉ अमित माहेश्वरी ने 5D फॉर सक्सेस पर जीवन एवं व्यापार में सफलता के मूल मंत्रो को बताया

 



 


 


दिल्ली स्थित कोंस्टीटूशनल क्लब के मावलंकर में एक भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के वक्ता के रूप में विश्वविख्यात अभिप्रेरणा वक्ता डॉ अमित माहेश्वरी ने 5D फॉर सक्सेस पर जीवन एवं व्यापार में सफलता के मूल मंत्रो पर अपना ऊर्जावान वयाख्यान दिया जिससे उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। जीवन में सकारात्मकता ब्रम्हाण की शक्ति, मानवता, सबकी सहायता, अवसर की पहचान, अनुशासन, आत्मविश्वास के माध्यम से श्रोताओं के मानसपटल पर गहराई से अंकित किया। 
इस सेमिनार के लिए पजीकरण का आंकड़ा 3500 तक जा पंहुचा। पहले आयो पहले पायो के आधार पर 750 लोगो को हॉल में प्रवेश मिला। LED पर डॉ अमित महेश्वरी की उपलब्धियों एवं देश विदेश में किये गए सेमिनार का उल्लेख किया गया। जिसको अपनी जोशपूर्ण वाणी से प्रसिद्ध वक्ता मनोज सेठी ने बहुरंगी आयाम प्रदान किये। हॉल अनेको बार करतल ध्वनि की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हुआ। 
इस आयोजन में मुख्य अतिथि की भूमिका में गोपी चंद एंड संस के संस्थापक अनमोल रतन जिंदल, अनेको संस्थाओ के सिरमौर सी. ए. सुशील तायल एवं अग्रिविभूति गिरीश मित्तल जी उपस्थित रहे। G.C.S. रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथियों एवं मुख्य वक्ता का अभिनन्दन किया।


सेमिनार के समापन सत्र में नवसमि उत्पादों की गुणवक्ता, उत्कृष्ट्ता, कंपनी की नीतियों, आधार इत्यादि पर प्रकाश डाला गया। इस प्रकार एक अत्यंत सफल सेमिनार ने उपस्थित श्रोताओ के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन की नींव रख दी।


Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image