कागजी कार्यवाही खत्म कर स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की व्यवस्था को पूरी तरह से फुलप्रूफ बनाएं : मुख्यमंत्री

 



 


 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृहस्पतिवार को स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पूरी व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाकर ई-रजिस्ट्री में तेजी लाएं। जिससे कागजी कार्यवाही खत्म की जा सके। उन्होंने राजस्व मंत्री नंदगोपाल नंदी से कहा है कि ई-रजिस्ट्री की कार्य प्रगति को लेकर हर महीने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जिलों में मनमाने ढंग से सर्किल रेट कतई नहीं बढ़ाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बेहतरी के लिए संशोधन बहुत जरूरी होता है। प्रदेश के लोगों के कार्य बेहतर तरीके से हों, इसके लिए विभाग को पुराने नियमों को संशोधन करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि खनन के पट्टे की रजिस्ट्री नहीं हो रही है, उससे खनन में परेशानी आ रही है। विभाग इसका समाधान निकाले। उन्होंने कहा कि संपत्तियों की रजिस्ट्री में सुधार से अपराध को कम किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी तहसीलों में ई-रजिस्ट्री के कार्यों में तेजी लाएं। ई-रजिस्ट्री के कार्यों के लिए राजस्व मंत्री हर महीने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करें, जिससे इस कार्य को समयबद्ध तरीके से किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्टाम्प ड्यूटी का जो स्लैब है, उसमें भी संशोधन होना चाहिए। विभाग को पूरी तरह से आनलाइन करने के लिए अधिकारी तेजी से कार्य करें। रक्त संबंधी रजिस्ट्री मामले में स्टाम्प ड्यूटी को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि इस पर जो भी फैसला हो, तत्काल लागू किया जाए।

Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image