मुंडका विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव गढ़ी रंढाला में किसानों द्वारा विस्तारित आबादी में अपने पशुओं को बांधने के लिए जो प्लाट बनाए हुए हैं। उसको तोड़ने के लिए कंझाावला एस.डी.एम व उत्तर पश्चिम जिला के डी.सी के निर्देश पर तहसीलदार कमल किशोर कंझावला मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामवासियों ने जैसे ही इसकी सूचना डीडीए बोर्ड के सदस्य, पूर्व नेता सदन व निगम पार्षद जयेंद्र डबास को दी, वह तत्काल गढी रंढाला गांव में जनता के बीच पहुंचे। जयेंद्र डबास के पहुंचते ही गांव की महिलाएं व पुरुष हजारों की संख्या में इकट्ठे हो गए और साथ ही दिल्ली सरकार की जेसीबी को घेर लिया। इस मौके पर पुलिस बल के साथ कंझावला थाना प्रमुख भी पहुंच गए, परंतु भारी जनआक्रोश के चलते, स्थानीय अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा।
इस मौके पर जयेंद्र डबास ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार से बौखला गए हैं और इस हार का बदला लेने के लिए किसानों के मकान तुड़वाकर उन्हें उजाड़ना चाहते हैं। परंतु दिल्ली भाजपा किसानों के साथ है। गांवों के लोगों के पास एकमात्र व्यवसाय खेती व पशुपालन है, क्योंकि 1952-53 की चकबंदी के पश्चात गांव की आबादी बढ़ी है लेकिन लालडोरा नहीं बढ़ाया गया इसके कारण गांव के लोगों को मजबूरन विस्तारित आबादी में अपने मकान एवं प्लॉट बनाने पढ़ रहे है।
इस अवसर पर स्थानीय निगम पार्षद पूनम डबास व किसान मोर्चा के जोगेंद्र डबास ने भी मौजूद रहे और अपने विचार रखे।