नरेला नाबालिग हत्या मामले में एक युवक गिरफ्तार

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


बीते दिनों राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में हुई एक नाबालिग की हत्या का मामला दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए उसके ही पडोस के एक युवक को गिरफ्तार किया है।
राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में विगत दिनों हुई नाबालिग की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को एक बडी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला थाना इलाके की पुलिस को 15 जून को एक नाबालिग लडकी के लापता होने की सूचना मिली। जिसके बाद लगातार तालाशी के बाद 16 जून को नरेला इलाके में ही नाबालिग लडकी का शव बरामद हुआ।
इस मामले में नरेला थाना पुलिस ने मृतक लडकी के ही पडोस के युवक को हिरासत में लिया जिसका नाम इमरान बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ के बाद अभियुक्त ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक लडकी आरोपी को मामा कहती थी। बताया जा रहा है, कि मृतक के पिता का आरोपी की बहन के साथ अवैध संबंध था, और दोनो रंगे हाथों भी पकडे जा चुके थे। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस हत्या के पीछे की मुख्य वजह भी यही थी।
बहरहाल आरोपी अब दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है, और आगे की कार्यवाही जारी है।