रिपोर्ट : अजीत कुमार
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक विश्वजीत दास और टीएमसी के ही 12 निगम पार्षदों ने अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके अतिरिक्त, कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता प्रदीप बनर्जी ने भी अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति एवं नेतृत्त्व में अटूट आस्था व्यक्त करते हुए विश्वजीत दास ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की 'पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस' की नीति में उनका गहरा विश्वास है। नरेन्द्र मोदी की अगुआई में देश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है, अब बारी है पश्चिम बंगाल को सोनार बंगाल बनाने की और यह भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में ही संभव है।