योग जीवनशैली को बदलने और चेतना को उत्पन्न करने का साधन - डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक'

रिपोर्ट : अनुज झा


 



 


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को  दिल्ली के बुराड़ी गांव में आम लोगों के बीच योग अभ्यास करके मनाया।


डॉ. निशंक ने वहां उपस्थित जन समूह को योग के महत्व के बारे में बताया और योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने साथ ही कहा कि योग चिंता और तनाव से मुक्ति देता है। इसमें श्वास तकनीक, ध्यान प्रक्रिया और साधारण व्यायाम करने से ही व्यक्ति सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहता है अतः अपने आप में और योग में विश्वास रखें तथा सकारात्मक सोच के साथ सदैव योगाभ्यास करे।


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योग अपनी जीवनशैली को बदलने और चेतना को उत्पन्न करने के साथ ही जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने में मदद कर सकता है।


केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के प्रयासों की वजह से दुनिया भर में योग दिवस मनाया गया है। योग दुनिया को भारत की अनमोल देन है, इसके माध्यम से तन, मन और आत्मा सभी को साधा जा सकता है।


Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image