अच्छे दिन आ गए - भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा

रिपोर्ट: अजीत कुमार


 



 


वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन आने वाले हैं का नारा दिया था। यह नारा जनता के बीच खूब लोकप्रिय हुआ और नतीजों पर भी इसका असर साफ नजर आया।
हालांकि इस साल हुए लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान विपक्षी दलों ने इस नारे को आधार बना केंद्र सरकार की कमियां गिनाई थीं। लेकिन इससे लोगों की मानसिकता पर कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा नीत राजग को जीत दिला दी। रविवार को अच्छे दिन वाला डायलॉग एक बार फिर चर्चाओं में आ गया।
दरअसल भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मुंबई में पार्टी के एक कार्यक्रम में दावा किया कि देश बदल गया है और अच्छे दिन आ गए हैं। नड्डा ने महाराष्ट्र भाजपा की विशेष कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कहा था कि अच्छे दिन आने वाले हैं और देश बदल रहा है। आज मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि अच्छे दिन आ गए हैं और देश बदल गया है। हमें यह समझने की जरूरत नहीं।
नड्डा ने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से हम देखें तो कई पार्टियों के पास नेता है पर नीति नहीं, कई पार्टियों के पास नेता और नीति है तो नीयत नहीं है, कुछ पार्टियों के पास नेता है, नीति है और थोड़ी-बहुतनीयत भी है तो कार्यकर्ता नहीं है, कार्यक्रम नहीं है और कार्य करने का वातावरण नहीं है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसके पास नेता भी है, नीति भी है, नीयत भी है, और कार्यक्रम भी है, कार्यकर्ता भी है और वातावरण भी है। उन्होंने कहा कि हमारा सर्वोच्च आना बाकी है जैसा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने कहा है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिस्पर्द्धा खुद हमसे है। हम ऐसे पथिक जो एक मंजिल पा लेने के बाद विश्राम नहीं करते बल्कि अगला लक्ष्य तय करते हैं। वर्तमान में भाजपा 11 करोड़ सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है लेकिन हमने इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए 10 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। समाज का कोई तबका भाजपा से छूटना नहीं चाहिए, सबको भाजपा से जोड़ना है, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आज हम सीना ठोंक कर कहते हैं कि दुनिया के सबसे बड़े लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री हैं और हमें इस बात का गर्व है कि वे भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व के कार्यक्षमता के माध्यम से, लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से और नाम-अनाम हजारों मनीषी नेताओं के त्याग और तपस्या के बल पर भारतीय जनता पार्टी आज इस मुकाम तक पहुँची है लेकिन यह विश्राम का समय नहीं है बल्कि हमें और आगे का लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना है।


Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image