रिपोर्ट : अजीत कुमार
फैशन डिज़ाइन काउन्सिल ऑफ इण्डिया 22 से 28 जुलाई को राजधानी के होटल ताज पैलेस में इण्डिया काॅचर वीक 2019 के 12वें संस्करण का आयोजन करने जा रहा है।
एफडीसीआई इण्डिया काॅचर वीक एक सप्ताह तक चलने वाला कार्यक्रम है जिसमें अमित अग्रवाल, फाल्गुनी शाने पीकाॅक, गौरव गुप्ता, पंकज और निधी, राहुल मिश्रा, रेनु टंडन, श्यामल और भुमिका, सुलक्ष्णा मोंगा, सुनीत वर्मा और तरूण टहलियानी जैसे जाने माने डिज़ाइनर हिस्सा लेंगे।
''काॅचर में रोमांस, रिदम और शिल्प कौशल के सभी अवयव शामिल हैं। इस साल हम इसे इनोवेशन्स की दृष्टि से और बड़ा बनाना चाहते हैं, हम उन डिज़ाइनरों को भी अवसर प्रदान करेंगे, जिन्हें इससे पहले इस श्रेणी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला है, यह मंच डिज़ाइनरों को उत्कृष्ट उपभोक्ताओं के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमें खुशी है कि भारत के अग्रणी अखबार हिन्दुस्तान टाईम्स ने हमारे साथ साझेदारी की है।'' एफडीसीआई के प्रेज़ीडेन्ट सुनील सेठी ने कहा।
इस साझेदारी पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए रजीव बेओत्रा ने कहा, ''एफडीसीआई इण्डिया काॅचर वीक के साथ हिंदुस्तान टाईम्स की साझेदारी फैशन और लाईफस्टाइल को सपोर्ट करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। मुझे उम्मीद है कि यह कार्यक्रम आने वाले समय में और भी लोकप्रिय होता चला जाएगा।