रिपोर्ट : अजीत कुमार
सेलिब्रिटी फिल्म निर्माता राजू चड्ढा और राहुल मित्रा ने एक्टर-डायरेक्टर दीपक तिजोरी को अपनी अगली एडवेंचर थ्रिलर फिल्म 'टिप्सी' के लिए साइन किया है। इस फिल्म में लक्ष्मी राय, नाजिया हुसैन, कायनात अरोड़ा, अलंकृता सहाय और शमा सिकंदर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।
'टिप्सी' पांच लड़कियों- तान्या, आइरिस, पोनी, सेलेन, और यामी की कहानी है, जो अनजाने में लंदन में फंस जाती हैं, जब वे पोनी की शादी में शामिल होने जाती हैं, लेकिन हेन नाइट से दूर ही रह जाती हैं।
दर्शकों के लिए आनंद पैदा करने के अलावा मस्ती, रोमांच और रोमांच से भरपूर एक पॉट्बॉयलर पेश करने वाले दृश्यों के लिए निर्माता कार्डिफ़, बर्मिंघम और लंदन जैसे विदेशी स्थानों में फिल्म को शूट करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग सितंबर 2019 में शुरू होगी। पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता राहुल मित्रा कहते हैं कि ताजा युवा प्रतिभा के साथ 'टिप्सी' एक मजेदार फिल्म साबित होगी, क्योंकि हम दर्शकों को एक रोमांचक अनुभव देने का हरसंभव प्रयास करेंगे।