राज्मंत्री डाॅ. संजीव बाल्यान ने जनकपुरी में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन भवन का शिलान्यास किया

रिपोर्ट : अनुज झा


 



 


भारत सरकार में राज्य मंत्री डाॅ. संजीव कुमार बाल्यान ने दिल्ली के जनकपुरी स्थित महाराजा सूरजमल संस्थान में 17 जुलाई को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन भवन का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह का आयोजन विशिष्ट अतिथि पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, प्रवर्तन निदेशालय के भूतपूर्व निदेशक करनल सिंह, सूरजमल स्मारक शिक्षा संस्था के अध्यक्ष कप्तान सिंह, सूरजमल स्मारक शिक्षा संस्था के सचिव अजीत सिंह चैधरी, रमेश चैधरी और राजपाल सोलंकी की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. संजीव कुमार बाल्यान ने एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए सूरजमल स्मारक शिक्षा संस्था के दूरदर्शी नेतृत्व को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी जो कि उत्कृष्ट मूल्य आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है।


 



 



प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने भी शैक्षिक कार्यक्रमों के शानदार निष्पादन के लिए समाज को बधाई दी। साथ ही उन्होंने संस्थान को अपने निष्पक्ष समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने समग्र रूप से समाज और राष्ट्र को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
इस दौरान कप्तान सिंह ने अपने स्वागत भाषण में संस्थान द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त की गई प्रशंसाओं को साझा किया। उन्होंने एस.एम.ई.एस. द्वारा विभिन्न क्षमताओं में किए जा रहे कार्यों को और भविष्य की विस्तार योजनाओं को साझा किया और बताया कि इसकी छत्रछाया में शैक्षिक, पाठ्य सहगामी क्रियाएं, प्लेसमैंट और शोध कार्यों में दिनोंदिन उपलब्धियाँ हो रही है। उन्होंने सभी को एकजुट होकर समाज की भलाई के लिए काम करने को कहा।
मंच पर मौजूद गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और एस.एम.ई.एस. कार्यकारी परिषद को बधाई दी।


Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image