उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में यूपी पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी है। इस सफलता में यूपी पुलिस ने गांजे की तस्करी में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कामयाबी वाराणसी जनपद के लंका थाना को मिली है। इस अभियुक्त के पास से 10 किलो 500 ग्राम गांजा, एक पिस्टल, 2 जिन्दा कारतूस और एक हुंडई वरना गाड़ी भी बरामद की गई है।
दरअसल पुलिस की टीम को मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी नि. भूषण तिवारी, चितईपुर के चैकी प्रभारी प्रकाश सिंह, व रमना के चैकी प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बनाकर गाढाबन्दी की गई। कुछ ही देर बाद एक सफेद रंग की कार हाइवे से आती दिखाई दी तो बैरियर व आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग करते हुये गाडी को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक सीट पर बैठा व्यक्ति कुद कर भागने लगा कि घेराबन्दी करके पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मेरी गाड़ी में गाजा लदा हुआ है और पकड़े जाने के भय से भाग रहा था नाम पता पूछने पर अपना नाम पुरूषोत्तम कुमार मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा बताया।
अभियुक्त की लाशी से उसके एक कन्ट्रीमेड पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस मिला जिसका अधिकार पत्र मागने पर दिखाने से कासिर रहा। जिसके बाद गाड़ी की डिग्गी को खोलकर चेक किया गया तो 10 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
पकड़ा गया अभियुक्त पुरूषोत्तम एक अभ्यस्त किस्म का अपराधी है। पूर्व में इसके खिलाफ हत्या के प्रयास के मुकदमा पंजीकृत है। थाना लंका अंतर्गत रंगदारी मांगने व जान से मारने की धकमी देने व को घर में घूस कर पिस्टल सटाकर जान से मारने व धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत है। पकडे व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम विधीक कार्यवाही की जा रही है।