अमित शाह ने कहा कि सरकारें 5 साल में जो काम नहीं करती वह काम मोदी सरकार ने 75 दिन में पूरा किया

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के जींद में आयोजित विशाल “आस्था रैली" को संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा की भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रदेश की जनता से राज्य में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने का आह्वान किया।
शाह ने कहा कि पांच वर्ष पहले मैंने इसी स्थान पर चौधरी बीरेन्द्र सिंह जी को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया था, तब 47 सीटों के साथ भाजपा की सरकार यहाँ बनी थी, लोक सभा चुनाव के दौरान आया तो हरियाणा की जनता यहाँ की सारी सीटें भाजपा की झोली में डाल दी और आज जब मैं चौथी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते यहाँ आया हूँ तो मैं हरियाणा की समग्र जनता का आह्वान करना चाहता हूँ कि - अबकी बार, 75 पार। इस बार भी जब हम विधान सभा चुनाव में जा रहे हैं तो मुझे पूर्ण भरोसा है कि हरियाणा की जनता 75 सीटों के साथ दो-तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी को यहाँ विजयी बनायेगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि धारा 370 हटाना अपने आप में बहुत बड़ा काम है और यह कार्य वही कर सकता है जिसके मन में वोटबैंक का लालच न हो, जिसके मन में वैचारिक स्पष्टता हो और मुझे इस बात का गर्व है कि हमारे नेता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कभी वोट बैंक के लालच में नहीं पड़े। उन्होंने हमेशा माँ भारती और देश की भलाई के लिए ही फैसले लिए हैं। इसलिए 75 दिन में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस पराक्रम के कारण धारा 370 और 35A इतिहास का हिस्सा बन चुका है। लंबे समय तक चलने वाली सरकारें भी इस विषय पर कुछ सोच नहीं पाई लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 300 पार करते ही 370 वोट से 370 को हटाने का काम किया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति की घोषणा की है। कारगिल युद्ध के समय ही टास्क फ़ोर्स ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति की सिफारिश सरकार से की थी लेकिन कांग्रेस की सरकार इस पर आँख मूंदे बैठी रही। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति से हमारी रक्षा क्षमता अनेक गुना बढ़ जायेगी और यह दुश्मनों के लिए वज्र से कम नहीं होगा, इस वज्र का आघात सहन करने की ताकत किसी दुश्मन में नहीं होगी।
चौधरी बीरेन्द्र सिंह का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जो अच्छे लोग आते हैं, हम सभी का स्वागत करते हैं और सम्मान भी करते हैं। उन्होंने कहा कि इन पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने पांच वर्षों में हरियाणा में आमूल-चूल परिवर्तन किया है लेकिन पांच साल का एक कार्यकाल आप और मुझे दीजिये, हमें इस मजबूत नींव पर विकास की बुलंद इमारत खड़ी करनी है।