‘बाटला हाउस एनकॉन्टर’ की वास्तविक घटना पर आधारित है फिल्म "बाटला हाउस"

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


फिल्म मद्रास कैफे और परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण के बाद जॉन अब्राहम अब एक बार फिर से रियल लाईफ पर बनी फिल्म बाटला हाउस के जरिए दर्शकों के बीच आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं फिल्म बाटला हाउस की जो एक थ्रिलर-ड्रामा फिल्म है, जोकि 'बाटला हाउस एनकॉन्टर' की वास्तविक घटना पर आधारित है, जिसे निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित किया गया है। जॉन ने फिल्म में डीसीपी संजीव कुमार यादव का किरदार निभाया है।


देश की राजधानी दिल्ली में साल 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाके के बाद आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ पर आधारित बनी फिल्म बाटला हाउस इन दिनों काफी चर्चा में है। और हो भी क्यों ना। एक तो फिल्म राजधानी दिल्ली की घटना पर आधारित है, और दूसरा यह फिल्म आगामी 15 अगस्त यानि कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज हो रही है। जबकि इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल भी रिलीज हो रही है। निखिल आडवाणी और भूषण कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है। इस फिल्म में जॉन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, प्रकाश राज और क्रांति प्रकाश झा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।


फिल्म का प्रमोशन जोरों पर है, और इसी सिलसिले में बीते दिनों फिल्म की स्टारकास्ट राजधानी दिल्ली पहुॅची। जहां उन्होने फिल्म की कहानी पर चर्चा की, और फिल्म की बारीकियों के बारे में बताया। इस दौरान जहां एक ओर फिल्म मृणाल ने इस फिल्म को करने की अपनी खुशी व्यक्त की जबकि जॉन ने फिल्म के विषय और भूमिका के लिए उनकी तैयारी के बारे में बात की। दूसरी ओर इस फिल्म पर और बाटला हाउस की घटना पर भी चर्चा की।


फिल्म में जॉन अब्राहम डीसीपी संजीव कुमार यादव की भूमिका में हैं। बाटला हाउस दिल्ली में 2008 में हुई एनकाउंटर की एक घटना पर आधारित है, जिसमें दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की मृत्यु हो गयी थी। उस समय इस एनकाउंटर को लेकर कई सवाल उठाये गये थे। 19 सितंबर, 2008 को जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके में दो संदिग्ध आतंकवादी को पुलिस ने मार गिराया था। ये दोनों आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े थे। ट्रेलर में जॉन पुलिस अफसर के रोल में काफी असरदार दिख रहे हैं।


बहरहाल यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। और जिस तरह से फिल्म की चर्चा जोरों पर है, लिहाजा फिल्म को देखना लाजमी है। दूसरी ओर यह भी देखना लाजमी होगा कि फिल्म किस हद तक बाटला हाउस की घटना को छू पाने में कामयाब हो पाई है। और अभिनेता जाॅन अब्राहम अपने किरदार को निभा पाने में कितना कामयाब हो पाए हैं।


Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image