रजनीश दुग्गल और पूजा बिष्ट ने दिल्ली में किया रोमांटिक हॉरर फिल्म ‘मुश्किल’ का प्रचार

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


अभिनेता रजनीश दुग्गल और अभिनेत्री पूजा बिष्ट अपनी आनेवाली रोमांटिक हॉरर फिल्म 'मुश्किल' का प्रमोशन करने राजधानी पहुंचे। दिल्ली के द हंस होटल में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में दोनों कलाकारों ने फिल्म से जुड़ी बातें तमीडिया से साझा कीं। यह फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है।

फिल्म चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं और उसी दौरान कई अलौकिक घटनाएं घटने लगती हैं, जो लगातार खतरनाक होती जाती हैं। यह फिल्म राजीव एस रुइया द्वारा निर्देशित और निर्माता रविंदर जीत दरिया द्वारा बिग बैट फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की गई है।

रजनीश ने फिल्म की विशिष्टता के बारे में बताया कि 'हमारी टीम ने फिल्म के वीएफएक्स पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है, ताकि यह हॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के स्तर तक मेल खा सके। 'मुश्किल' एक रोमांटिक हॉरर है, लेकिन केवल एक कहानी नहीं है। यह अद्वितीय कहानी है, जिसकी गुणवत्ता निश्चित रूप से लोगों को लुभाएगी।'

अभिनेत्री पूजा बिष्ट फिल्म 'मुश्किल' से बॉलीवुड में पदार्पण कर रही हैं। उन्होंने शूटिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया, 'मेरे लिए प्रमुख चुनौती ग्रीस के ठंडे मौसम में छोटी पोशाक पहनकर शूटिंग करना था। ऐसे में चरित्र पर ध्यान केंद्रित करना बहुत मुश्किल था। बहुत ही ठंडा मौसम था।' पूजा बॉलीवुड में आने से पहले रियलिटी शो का हिस्सा थीं, जब उनसे टीवी से सिनेमा तक के उनके सफर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'रियलिटी शो में मेरा अनुभव बहुत बुरा था, क्योंकि लोग हमेशा लड़ते थे और वहां गाली देते थे, मैं कभी भी ऐसा करने में सक्षम नहीं थी। जबकि फिल्मों में एक उचित पटकथा और किरदार होता है, जिसे आप उस कलाकार के रूप में निभाते हैं।'