रिपोर्ट : अजीत कुमार
राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा बिजली कनेक्शन पर लगने वाले स्थायी शुल्क में कटौती करने के फैसले पर भाजपा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। जहां एक ओर भाजपा ने इस फैसले का स्वागत किया, वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए।
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर भाजपा लगातार आक्रामक तेवर अपनाए हुई है। केजरीवाल सरकार पर निशाना साधने का भाजपा कोई भी मौका नहीं छोड रही है। और इसी कडी में भाजपा ने एक बार फिर से केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल सरकार पर कई सवाल खडे किए हैं। बिजली कनेक्शन पर लगने वाले स्थायी शुल्क में कटौती करने के फैसले पर भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने जहां एक ओर दिल्ली सरकार के इस फैसले का स्वागत किया, वहीं दूसरी ओर उन्होने इस फैसले के बाद दिल्ली सरकार की मंशा पर भी सवाल खडे कर दिए।
दूसरी ओर इस मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने भी आक्रामक तेवर को अपनाते हुए केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। भाजपा नेता विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि इससे पहले जो अब तक दिल्ली की जनता से स्थायी शुल्क वसूला जा रहा था वह दिल्लीवासियों को वापस करें। भाजपा नेता ने इसे चुनावी स्टंट बताते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आते देख दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है।
कुल मिलकार भाजपा दिल्ली सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड रही है। और एक बार फिर से भाजपा ने अपना रूख साफ कर दिया है, खासतौर पर बिजली पानी के मुद्दे पर तो वह दिल्ली की केजरीवाल सरकार हिसाब मांगते रहेंगे