दिल्ली पुलिस ने वन टच मोबाइल एप ‘तत्पर’ की शुरूआत की

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


दिल्ली पुलिस लगातार अपने सिस्टम को अपडेट करने में लगी हुई है, और पीएम नरेन्द्र मोदी की डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर है। इसी फेहरिस्त में दिल्ली पुलिस ने वन टच मोबाइल एप 'तत्पर' की शुरूआत की है।
देश की राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही दिल्ली पुलिस दिल्लीवासियों की सुरक्षा के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम डिजिटल इंडिया को अपनाते हुए अपने सिस्टम को भी अपडेट करने में लगी हुई है, ताकि दिल्लीवासियों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर सेवाएं दी जा सके। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने एक नई सेवा की शुरूआत करते हुए वन टच मोबाईल एप 'तत्पर' की शुरूआत की।
दिल्ली पुलिस के इस मोबाइल एप की शुरूआत दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक की उपस्थिति में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा की गई। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस की पीठ थपथपाते हुए इस मोबाइल एप की लाॅचिंग पर जमकर सराहना की।
दूसरी ओर इस मोके पर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने भी मोबाइल एप 'तत्पर' पर विस्तार से जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के कार्यों की जमकर सराहना की। यह दिल्ली पुलिस द्वारा विस्तारित की जा रही एक अनूठी सेवा है और निश्चित रूप से महान उपयोगकर्ता मूल्य की होगी और उपयोगकर्ता विश्वास के उच्च स्तर को उत्पन्न करेगी।


Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image