रिपोर्ट : अजीत कुमार
बाहरी उत्तरी दिल्ली पुलिस के नरेला इंडस्ट्रियल थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाते हुए मृतक के साथ ही काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी मूलरूप से यूपी के निवासी बताए जा रहे हैं। जबकि मृतक मनीष भी मूलरूप से यूपी के जालौन का निवासी था, और वह ट्रांसपोर्ट लाइन में संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बादली, नरेला और स्वरूप नागर में ट्रांसपोर्ट कंपनियों के लिए काम करता था।
दरअसल बीते 13 सितंबर को मृतक मनीष की पत्नी ने थाने में मनीष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद युवक की लाश को एक नाले से बरामद किया गया था। मामले की जांच के दौरान मृतक के मोबाइल फोन और कुछ एटीएम कार्ड के साथ अलीपुर के पास नाले से बरामद किया गया। बाइक भी बरामद कर ली गई जिसे आरोपी व्यक्तियों ने जला दिया था। इसके अलावा मामले में आगे की जांच चल रही है।