रिपोर्ट: सुनहरा
विद्या निकेतन के हाईस्कूल के छात्र छात्राओं का आर्शीवचन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हाईस्कूल परीक्षा के लिए छात्र छात्राओं को परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा दी गई।
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य कौशल किशोर मिश्र ने कहा कि यह जीवन की प्रथम महत्वपूर्ण परीक्षा है। इसमें आवश्यक सावधानी बरत कर अच्छे अंक प्राप्त किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही अगले दिन जिस विषय की परीक्षा है उस विषय पर विशेष ध्यान दे, मित्रों से चर्चा करें। अपने साथ आवश्यक सामग्री, प्रवेश पत्र, पंजीकरण प्रपत्र, पेन पेंसिल आदि रख कर सावधानी पूर्वक परीक्षा देने जाये। स्वच्छ लेख में उत्तर लिखने से अच्छे अंक आते हैं । प्रश्नों के उत्तर क्रम से लिखे।
विद्यालय में बालिका विभाग की प्राचार्या मधु त्रिपाठी ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त अध्ययन करने, देर तक जग कर न पढ़ने तथा हल्का एवं सुपाच्य भोजन करने की सलाह दी। विद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बोर्ड परीक्षा में छात्र छात्राओं को को शांत व स्थिर मन से परीक्षा देने की सलाह दी। साथ ही परीक्षा के समय, समय पालन के महत्व को अति आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करके ही छात्र छात्राएं सच्ची प्रगति कर सकते हैं। प्राचार्य ने नवीन सत्र 01 अप्रैल 2019 से शुरू होने की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओं को उपहार तथा मिष्ठान भेंट कर श्रेष्ठ अंको से सफलता प्राप्त करने की कामना की गई।