देश मे कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा है। जिसके मद्देनज़र तीसरे चरण का लाकडाउन भी ज़ारी है। ऐसे में गरीब और मजदूर बेहद परेशान है। चारों तरफ भूख और बेरोगारी देखने को मिल रही है, वही इस संकट की घड़ी कई समाजसेवियों ओर संघटनो ने गरीबो को भोजन करवाने का बीड़ा उठाया है। श्री कालका मंदिर के पीठाधीश्वर और सनातन हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत के सानिध्य में सनातन हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा इन्ही जरूरतमन्दो को आसपास के क्षेत्र कालकाजी एवं अन्य जगहों पर खाना पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सनातन हिन्दू युवा वाहिनी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विक्रम गोस्वामी इस ने आशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन हमारे संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बलराम झा, दिनेश माथुर, सीताराम, हीरा पंडित, चौधरी विक्की, ठाकुर विकास सिंह, मनीष बंसल इत्यादि अपने अपने घरों से ही पौस्टिक खाना बनाकर लाते है और दोनों वक्त सुबह और शाम जारूरत मन्द लोगो को खाना खिलाने का कार्य कर रहे है।
अध्यक्ष विक्रम गोस्वामी ने कहा कि यह पुनीत कार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष कालका पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत जी की प्रेरणा से किया जा रहा है। महंत के वचनानुसार यह एक ऐसा कार्य है जो देश मे संकट की इस घड़ी में हर समर्थ व्यक्ति को करना चाहिये। यह हमारा धर्म भी है और देश के प्रति कर्तव्य भी है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विक्रम गोस्वामी ने बताया कि देश मे कोरोना संकट विकराल न हो इसके लिये हम सभी को प्रयास करने चाहिये। हम ज्यादा से ज्यादा घरों में रहे, सामाजिक दूरी रक्खे, सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें, गरीब, मज़दूर व जरूरतमंदों की मदद अवश्य करे, क्योंकि हर समर्थ देशवासी यदि यह ठान ले तो देश मे कोई भूखा नही रहेगा। ऐसा ही सार्थक प्रयास हम मिलकर कर रहे है। महाराज सुरेंद्र नाथ अवधूत जी की ही प्रेरणा है जो हमारे संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने ज्यादा से ज्यादा इस लॉकडाउन मेंअपने अपने घरों से ख़ाना बनाकर जरूरतमंद लोगो को खाना खिलाने की मुहिम शुरू की है।