रिपोर्ट: अजीत कुमार
आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपना अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए देश भर में जगह जगह सभायें कर रही हैं, और राजधानी दिल्ली में बीजेपी, आप औऱ कांग्रेस भी दिल्ली की जनता के बीच मे पहुँचकर एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगा रहें हैं और अपनी अपनी पार्टी के कामो को गिनवा रहे हैं। आज दिल्ली के रोहिणी इलाके में किराड़ी जिले कांग्रेस कमेटी ने एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया और लोगो के बीच कांग्रेस के कामो को गिनवाया ओर आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से कांग्रेस को सत्ता में लाने की अपील की।
हाथों में कांग्रेस के झंडे लिए अपार जन समूह की ये तस्वीर दिल्ली के रोहिणी इलाके की है जहाँ दिल्ली के किराड़ी जिले की कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित समेत कांग्रेस के कई पूर्व विधायको और नेताओं ने सभा को संबोधित किया और जमकर दिल्ली की मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार के साथ साथ केंद्र में bjp की मोदी सरकार को जमकर कोसा और इन दोनों ही सरकारों को पूरी तरह से विफल ओर झूठा बताया, जिला के स्थानीय नेताओं ने सभा मे पहुँची पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित समेत अन्य नेताओं का स्वागत किया। और शीला दीक्षित ने मंच से अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि खास तौर पर हमारी प्राथमिकता रहेगी कि दिल्ली के लोगो को नोकरियाँ देना है ताकि लोगो की आर्थिक स्थिति मजबूत हो।
वहीं सभा मे अपने सैकड़ो समर्थकों ओर कार्यकर्तों के साथ पहुँचे कांग्रेस के पूर्व दिग्गज़ विधायक जय किशन ने भी अपने चित्त परिचित अन्दाज़ में दिखाई दिए और उन्होंने दिल्ली की आप सरकार के साथ साथ केंद्र की मोदी सरकार को दोखेबाज़ बताया। साथ ही केजरीवाल और मोदी को ललकारा, व अपने सभी कार्यकर्ताओं को घर घर जा कर दिल्ली की जनता को कांग्रेस के कामो को याद दिलवाने का निवेदन किया और एक बार फिर से केंद्र और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार को लाने की अपील की।
इस सभा के दौरान कई कांग्रेसी नेताओं ने इन दिनों आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली की जनता को आने वाले वोटर लिस्ट से नाम काट जाने की सूचना देने की कॉल पर तंज कसा ओर कहा कि इससे ही साबित होता है कि केजरीवाल झूठ बोलते हैं, ओर इससे पहले भी वो दिल्ली की जनता को बड़े बड़े सपने दिखाकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुए थे, जिनमे से आजतक एक भी पूरा नही हुआ। ओर अब दिल्ली की जनता अपने आप को ठगा महसूस करती है। अब जनता ने मन बना लिया है कि न केवल लोकसभा चुनावो में बल्कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी को चुनने जा रही है। क्योंकि BJP और आप जैसी पार्टियों सिर्फ जनता को भावनात्मक मुद्दों पर बरगलाकर अपनी रोटियां सेकती हैं। जबकि काँग्रेस विकास और सिर्फ विकास को प्राथमिकता देती है।
बहरहाल जिस तरह से सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच पहुँचकर अपने अपने को गिनवा रही हैं, और एक दूसरे पर तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं और हर पार्टी सभाओं में अपनी पूरी ताकत जोंक रही हैं ताकि आगामी चुनावों में वो अपना वोट बैंक मजबूत कर सकें। लेकिन इन सभाओं का कितना और क्या असर जनता पर पड़ता है ये तो आने वाले चुनावों के नतीज़ों के बाद ही साफ हो पायेगा।