दिल्ली में विजय गोयल ने ढोल बजाकर केजरीवाल सरकार का विरोध किया

रिपोर्ट: अजीत कुमार


 


 


 


दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा ने ढोल बजाओ केजरीवाल भगाओं के नाम से एक मुहीम शुरू की है। और इसी मुहीम के तहत राजधानी दिल्ली के बरवाला गांव में केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय गोयल केजरीवाल सरकार पर जमकर बरसे। इस दौरान भाजपा सांसद उदित राज सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर केजरीवाल का विरोध किया।


दिल्ली देहात के बरवाला गांव में केंद्रीय राज्य मंत्री विजय गोयल और बीजेपी सांसद उदित राज पहुंचे और ढोल बजाओ केजरीवाल भगाओ मुहिम के तहत सभा का आयोजन किया गया। यहां पर ढोल बजाकर केजरीवाल का विरोध किया गया। इस मौके पर विजय गोयल ने कहा कि केंद्र में निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे और दिल्ली में भी यदि बीजेपी की सरकार होगी तो काम कई गुना ज्यादा होंगे।  इसलिए दिल्ली के लोगों से अनुरोध किया कि वे दिल्ली में केजरीवाल सरकार का समर्थन ना करें।


विजय गोयल ने कहा कि अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करने के साथ-साथ उनकी चारदीवारी तक करने का वायदा अरविंद केजरीवाल ने किया था वह काम किसी भी कॉलोनी में नहीं हुआ। साथ ही दिल्ली में क्राइम भी बढ़ रहा है तो इसमें सीसीटीवी लगाने का वायदा अरविंद केजरीवाल ने किया था। कालोनियों में सीसीटीवी नहीं लगे न ही वाईफाई लगे। सभी वायदों में से कोई भी वायदा केजरीवाल पूरा नहीं कर पाया। साथ ही विजय गोयल ने घोषणा की वे बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव करेंगे और उनकी मांग होगी कि दिल्ली में खेती करने वाले किसानों को किसानी का दर्जा दिया जाए। 


विजय गोयल ने कहा कि वह दिल्ली देहात से बीस हजार लोगों के साथ अरविंद केजरीवाल के घर पर जाकर घेराव करेंगे और मांग करेंगे कि किसानों की इस बात को सुना जाए। केजरीवाल की जिस कार को रोका गया था उसमें भी सरकार द्वारा जो कहा गया कि डंडों से हमला किया उसकी आलोचना करते हुए कहा कि कार को रोका गया था किसी तरह का हमला नहीं हुआ। विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल झूठ बोल रहा है उसकी पोल खोलने के लिए जगह जगह दिल्ली में ढोल बज रहे है।


इस मौके पर खास बात यह रही कि सांसद उदित राज ने बोलते हुए केंद्रीय मंत्री से कहा कि दिल्ली पुलिस सांसद तक का कहा नहीं मान रही। दिल्ली पुलिस की सांसद ने खुले मंच से सभी के बीच में शिकायत की। उदित राज ने कहा कि चोरी सट्टा और जुए व नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है दिल्ली पुलिस उसे नहीं रोक रही है और सांसद भी उसकी शिकायत करते है तो उसकी भी सुनवाई नहीं हो रही है। केंद्रीय मंत्री इस बात को टाल गए और कहा कि पुलिस के भाई भी उन्हीं के बीच के हैं उनकी भी कुछ समस्याएं होती है। दरअसल दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है ऐसे में बीजेपी की जिम्मेदारी बनती है कि पुलिस का काम सही और सुचारु रुप से हो। केजरीवाल सरकार की पूरी आलोचना करने के बाद दिल्ली पुलिस के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री टालमटोल कर चलते बने।


अब इन सबसे लग रहा है कि इस तरह की सभी अलग मुहिम और सभाएं आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां हैं। दोनों ही पक्ष एक दूसरे की कमियां गिना रहे हैं अब देखने वाली बात होगी कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता किसको स्वीकार करती है।