दिल्ली पुलिस में नए जवानो ने दिल्ली पुलिस की औपचारिक शपथ ली

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 


 


 


राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही दिल्ली पुलिस में नए जवान शामिल हुए हैं। इन नए पुलिसकर्मियों में सिपाही से लेकर उपनिरीक्षक पद तक के जवान शामिल हैं। इसी का नाजारा दिल्ली के झडौदा कलां में दिल्ली पुलिस की परेड में देखने को मिला जब दिल्ली पुलिस के ये नए जवान अपना प्रशिक्षण लेकर परेड का हिस्सा बने, और दिल्ली पुलिस की औपचारिक शपथ ली।

राजधानी दिल्ली के झडौदा कलां स्थित दिल्ली पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में जोअभी हाल ही में दिल्ली पुलिस की प्रशिक्षण लेकर दिल्ली पुलिस में शामिल हुए हैं। दिल्ली पुलिस के इन जवानों ने अपने मूल प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद एक औपचारिक समारोह में शपथ ली। इस मौके पर दिल्ली पुलिसआयुक्त अमूल्य पटनायक और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल मौजूद हुए, और उन्होंने दिल्ली पुलिस की परेड को सलामी ली। इस दौरान जोश से ओतप्रोत प्रशिक्षणार्थिओ के भारत माता के जयघोष के नारे से आसमान गूंज उठा।

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थिओं को पुरुस्कार प्रदान किए। उन्होने सभी पास आउट होने वाले पुलिसकर्मियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण समाप्ती पर बधाई दी और कहा की आपको पुलिससेवा के दौरान बहुत सारी चुनौतियां मिलेंगी। कानून व्यवस्था और यायतयात प्रबंधन बनाए रखने के अतिरिक्त आतंकवाद पर काबू पाने के लिए आपको विशेष ध्यान देना होगा। इसके अलावा आपको महिला, बच्चों एवं कमजोर वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और भी अधिक कार्य करना होगा ताकि दिल्ली के नागरिकों में उनकी अपेक्षा अनुरूप उनमे सुरक्षा की भावना उत्पन्न की जा सके।

इस दौरान दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने मुख्य-अतिथि का स्वागत करते हुए दीक्षित परेड को बधाई दी। पुलिस आयुक्त नें कहा कि पुलिस सेवा बहुत कठिन एवं चुनौतिपूर्ण है तथा विषम परिस्थितियों में काम करना पड़ता है, इसके लिए आपको हमेशा तैयार रहना होगा तथा अपने कर्तव्य को भलीभाँति निभाने के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वयं को समर्पित करना होगा। इसके अलावा आपको बढ़ते हुए अपराध और आतंकवाद पर काबू पाने के लिए आपको दिये गए प्रशिक्षण के अनुसार कार्य करना है ताकि दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके। उन्होने कहा की दिल्ली पुलिस के कार्य में उपनिरीक्षक, प्रधान सिपाही और सिपाही का विशेष योगदान है क्योकि वे जनता के सीधे सम्पर्क मे रहते हैं। उन्होने कहा की दिल्ली पुलिस की छवि इन्ही पर निर्भर है। उन्होने आशा व्यक्त की कि आज दीक्षित हो रहे ये पुलिसकर्मी जनता की सेवा एवं सुरक्षा में समय की मांग के अनुसार सदैव ही अग्रणी रहेंगे।  

गौरतलब है, कि दिल्ली पुलिस के इन नए जवानों की इस पासिंग आउट परेड का आयोजन से पहले इन्हें मूल प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान कानून की पढ़ाई के अलावा कम्प्युटर और साइबर अपराध, ट्रेफिक नियम, अपराध अन्वेषन, मानव अधिकारों के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए दिल्ली पुलिस की अपनी फैकल्टी के अलावा बाहर से भी एक्स्पर्ट्स बुलाये गए जिन्होने जेंडर सेन्सीटाइजेस्न, योगा और तनाव प्रबंधन के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया। इन प्रशिक्षणार्थिओं के शारीरिक विकास के लिए पी टी, परेड, योगा और खेलों की समुचित व्यवस्था की गयी थी। आजकल आतंकवादी गतिविधियों को ध्यान मे रखते हुए इन्हे विस्फोटक उपकरणों, हथियारों एवं बिना हथियार लड़ाई का भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इन्हे 30 दिन की कमांडो ट्रेनिंग भी दी गयी। इस प्रकार इन सभी प्रशिक्षणार्थिओ को वर्तमान की चुनोतियों का भलीभाँति सामना करने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया है।