रिपोर्ट: सुनहरा
भारत सरकार भूतल सड़क परिवहन मंत्रालय के तत्वाधान में 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम जो 04 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है, के क्रम में कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय सभागार में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु और परिवहन विभाग के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत 4-ई (रोड इंजीनियरिंग, इमर्जेन्सी केयर, इन्फोर्समेण्ट तथा शिक्षा) विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पश्चात स्कूल के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना का गायन और कु0 मंदीप कौर (छात्राध्यापक वाईडीसी) के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम चार सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र में रोड इंजीनियरिंग का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने किया और द्वितीय सत्र इमर्जेन्सी केयर जो एडिशनल सी0एम0ओ0/डा0 रवीन्द्र नाथ (सचिव रेडक्रास सोसाईटी) के दिशा निर्देशन में आरती श्रीवास्तव के नेतृत्व में इमर्जेन्सी केयर एवं प्राथमिक उपचार के बारे में रेडक्रास सोसाइटी के द्वारा विभिन्न थानों/चैकी से आये हुये सिपाहियों, वाहन डीलर्स के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया।
तृतीय सत्र इन्फोर्समेण्ट का शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चैरसिया ने पाॅवर प्वाइण्ट प्रजेन्टेशन के साथ सभी को जानकारी उपलब्ध करायी। जिसमें प्रवर्तन कार्यवाही के प्रत्येक बिन्दुओं पर जानकारी दी गयी। चतुर्थ सत्र में शिक्षा सम्बन्धी जानकारी जानकारी हेतु ए0डी0बी0एस0ए0 द्वारा सभी को जागरूक किया गया तथा हुण्डई/महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा/टाटा मोटर्स के आटो मोबाइल्स के विशेषज्ञों द्वारा वाहनों के सम्बन्ध में सभागार में बैठे लोगों को प्रशिक्षित किया गया तथा 4-ई शेसन क्रमशः-रोड इंजीनियरिंग, इमर्जेन्सी केयर, इन्फोर्समेण्ट तथा शिक्षा समाप्त होने पर प्रत्येक सत्र के पश्चात बतायी गयी जानकारियों के अन्तर्गत विषयों पर श्रोताओं से प्रश्न भी पूछे गये तथा सही उत्तर देने वालों को मेण्डल देकर सम्मानित किया गया।
एआरटीओ प्रशासन बिनय कुमार सिंह ने श्रोताओं सड़क सुरक्षा के नियमों की विशेष जानकारी देते हुये उन्हें प्रेरित किया। एआरटीओ प्रवर्तन प्रदीप कुमार सिंह ने प्रवर्तन की कार्यवाही पर विशेष चर्चा की और सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारियां श्रोताओं को दी गयी।
इस दौरान विभिन्न वाहनों के डीलर्स के प्रतिनिधिगण, रेडक्रास सोसाइटी के कर्मचारीगण, स्कूल के प्रधानाध्यपक/छात्र/छात्राओं के साथ परिवहन विभाग की समस्त टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम का सफल संचानल एआरटीओ प्रशासन बिनय कुमार सिंह ने किया।