कला और संगीत के संरक्षण ओर संवर्द्धन के लिए सामाजिक सरोकारों से जुडे शिक्षाविद् दयानंद वत्स को सम्मानित किया

 


 



 


रुपचंद इंस्टीट्यूट ऑफ फॉईन ऑर्ट के तत्वावधान में अशोक विहार परिसर में दि ऑर्ट ऑफ गिविंग फॉउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स को संस्थान के निदेशक रुपचंद ने उनकी कला और संगीत के संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में की गयी  सराहनीय सेवाओं और उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। सम्मान स्वरूप शाल और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

अपने संबोधन में रुपचंद ने कहा कि शिक्षाविद् दयानंद वत्स पिछले 42 वर्षों से भारतीय कला और संगीत के क्षेत्र में नवोदित प्रतिभाओं को आगे बढा रहे हैं। दयानंद वत्स विभिन्न सामाजिक सरोकारों से भी जुडे हैं और उनका जीवन महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, दहेज उन्मूलन, अस्पृश्यता निवारण, सबके लिए शिक्षा और स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के कार्यों में समर्पित रहा है।

इस अवसर पर बाल भवन के पूर्व कला विभाग प्रमुख श्री पद्म चंद और बडी संख्या में चित्रकार और कलाकार उपस्थित थे।