करोलबाग अविनकांड में होटल अर्पित पैलेस का मालिक गिरफ्तार

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


दिल्ली के करोलबाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में आग लगने के बाद से का मालिक फरार चल रहे उसके मालिक राकेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसकी कोर्ट में पेशी होगी।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक होटल मालिक पर 56 करोड़ रुपये का कर्ज था। जिसे वह चुकाने में असमर्थ था। होटल पिछले एक साल से अच्छा कारोबार नहीं कर रहा था, जिससे वह होटल को बेचने का प्रयास कर रहा था। दिल्ली होटल महासंघ के महासचिव अरुण कुमार ने बताया कि होटल की पहली ई-नीलामी में 27 करोड़ रुपये की बोली लगीथी। अगली नीलामी बोली 31 मार्च को होने वाली थी।


बता दें 14 फरवरी मंगलवार की सुबह राजधानी दिल्ली जब गहरी नींद में थी तब दिल्ली के करोलबाग के होटल अर्पित पैलेस में सुबह करीब साढ़े चार बजे भीषण आग लग गई, और होटल धू धू कर जल गया। इस हादसे में मरने वालों में ज्यादातर लोग दिल्ली आए टूरिस्ट थे। इस हादसे में अब तक 17 लोगों के मौत हो गई थी, वहीं कुछ लोग जख्मी हुए थे। इस होटल में करीब 45 कमरे हैं। होटल में उस वक्त तकरीबन 25 कर्मचारी भी सो रहे थे।


ये हादसा इतना भयावह था कि जिंदा बचे सैलानी और कर्मचारी पूरी जिंदगी इसे भूल नहीं सकेंगे। घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर संज्ञान लेते हुएमजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए। साथ ही मृतकों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का एलान किया।


करोलबाग के होटल अर्पित पैलेस में आग से 17 लोगों की मौत के बाद दिल्ली सरकार ने अग्निशमन नियमों की अवहेलना करने वालेकरोलबाग के 30 होटलों की एनओसी रद कर दी है। पिछले दो दिनों में विभाग की टीम ने करोलबाग के कुल 45 होटलों का निरीक्षण किया था। इसमें होटलों में बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई गई। करोलबाग में करीब 250 होटल चल रहे हैं।