रिपोर्ट: सुनहरा
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना कोतवाली के सिपाही निखिल त्यागी इनके द्वारा बृहस्पतिवार को एक सराहनीय कार्य किया गया। रात को गोला रोड पर गर्व क्रेशर के पास एक एक्सीडेंट से घायल हुआ व्यक्ति सड़क पर पड़ा तड़प रहा था उस घायल को देखने वालों की भीड़ लगी थी लेकिन किसी भी व्यक्ति का दिल तक नहीं पसीजा न और 108 पर कॉल करने पर गाड़ी भी नहीं आई। तभी उधर से गुजर रहे सिपाही की नजर उस घायल पर पड़ी सिपाही ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए अकेले ही अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाने की कोशिश कर रहा था तभी एक और व्यक्ति ने साथ देते हुए उसे मोहम्मदी हॉस्पिटल में लेकर भर्ती कराया और उस सिपाही ने अपनी वर्दी की चिंता भी नहीं की।
पूरी वर्दी खून से लथपथ हो गई परंतु उसे तत्काल से लखीमपुर के लिए इलाज हेतु भेज दिया पर वहां से भी घायल को लखनऊ रेफर किया गया लेकिन भगवान के आगे किसी की नहीं चलती। यह वह आदमी है जो रोज अपनी जीविका कुछ पैसे आलू की चाट बेच कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था। बहुत ही गरीब व्यक्ति थे। मृतक रंजीत कहार जो मोहम्मदी खीरी के निवासी थे।
शुक्रवार को इस दुनिया में नहीं रहे हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें इस बहादुर सिपाही के इस अच्छे कार्य के लिए सलाम।