महात्मा गाँधी की शांति और अहिंसा के विचारों को गाँव गाँव पहुँचाने की मुहिम

रिपोर्ट: सुनहरा


 


 


 


 


सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150 वें जन्मवर्ष के अवसर पर काँग्रेस ने महात्मा गाँधी की शांति और अहिंसा के विचारों को गाँव गाँव पहुँचाने की मुहिम शुरू की है। गाँधी के 150 वें जन्मवर्ष के लिए बनी प्रदेश स्तरीय समिति के संयोजक और प्रदेश काँग्रेस के कोषाध्यक्ष नईम सिद्दीकी के निर्देश पर लखीमपुर स्थित नसीरुद्दीन मौजी सभागार के मैदान से इसी उद्देश्य से पाँच रथ रवाना किए गए। जो लखीमपुर के विभिन्न विकास खण्डों में जाकर महात्मा गाँधी की शांति और अहिंसा के विचारों का प्रचार शुरू कर चुके है।


यह जानकारी देते हुए विचार विभाग के जिला अध्यक्ष तारिक हुसैन ने बताया कि इस काम का जिम्मा विचार विभाग को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि विकास खण्डों के स्तर पर इन गाँधीरथों के गाँव गाँव जाने के बाद सभाओं का दौर शुरू होगा और सभी विकास खण्डों में सभाएं आयोजित की जाएँगी। इन सभाओं में समिति के संयोजक नईम सिद्दीकी, विचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सम्पूर्णानन्द सहित अन्य नेता भागीदारी करेंगे और गाँधी दर्शन को लोगों तक पहुंचाएंगे।


तारिक हुसैन ने बताया कि आज जब सुनियोजित तरीके से समाज में जातीय और साम्प्रदायिक वैमनस्यता बढ़ाई जा रही है ,समाज में हिंसा बढ़ रही है ,महिलाएँ और बच्चे भी हिंसा का शिकार बनाए जा रहे है,ऐसे में महात्मा गाँधी की शांति और अहिंसा की विचारधारा और भी प्रासंगिक हो गयी है। उन्होंने बताया कि गाँधी रथ जो प्रचार सामग्री वितरित कर रहा है उस पर एक मोबाइल नम्बर 7303096371 भी दिया गया है जिस पर फोन करते ही राज्य केन्द्र से फोन करने वाले को गाँधी की विचारधारा से जुड़ने के लिए एक सन्देश भी सुनाई पड़ता है।