मतदाता जागरूकता अभियान पर भव्य संगोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट: सुनहरा


 


 


 


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोला द्वारा गुरु नानक कन्या डिग्री कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान पर भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। लगभग 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


मुख्य वक्ता डॉक्टर अनुज प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर छात्र हित एवं राष्ट्रहित में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कॉलेज की प्रधानाचार्य अंजू भोगल ने सभी से मतदान मेे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।


कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री सूरज ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। समय समय पर विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। उन्होंने बताया कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के बावजूद भी भारत के 60 प्रतिशत लोग ही सरकार चुनते हैं बाकियों से सरकार राजनीति से कोई मतलब नहीं। यह कह लोग पल्ला झाड़ लेते हैं।


इससे पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गोला इंस्पेक्टर राजेश रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वप्निल शुक्ला ने किया।


इस अवसर पर वैशाली गुप्ता, रूपाली महेश्वरी, वरीशा एवं सना के साथ नगर अध्यक्ष नवलेश दीक्षित, विनीत सिंह भदोरिया, शुभम राठी, मयंक आकाश, आकाश अवस्थी, जतिन शुक्ला, शिवांशु, पटेल आदि मौजूद रहे।