रिपोर्ट : अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं। वहां यहां लगभग एक घंटा रूकेंगे। इस दौरान वह पाइप्ड पेयजल योजना व डिफेंस कॉरीडोर समेत विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही सभा को भी सम्बोधित करेंगे।
प्रशासन की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 फरवरी को 12 बजकर 50 मिनट पर झांसी हैलीपेड पहुंच जाएंगे। इसके बाद वह 12 बजकर 55 मिनट पर हैलीपेड से भोजला मंड़ी में कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे और 1 बजे पहुंचेगे।
1 बजे से 2 बजे तक पीएम मोदी डेढ़ हजार करोड़ की पाइप्ड पेयजल योजना, डिफेंस कॉरिडोर, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे एवं रेल से जुड़ी लाभकारी व जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। साथ ही सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद 14 बजकर 10 मिनट पर हैलीपेड के लिए रवाना हो जाएंगे।