पुलवामा शहीदों की याद में स्वराज इंडिया ने निकाला श्रद्धांजलि मार्च


 


पुलवामा शहीदों की याद में स्वराज इंडिया ने स्वराज इंडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव के नेतृत्व में शहीद पार्क तक श्रद्धांजलि मार्च निकाला। शहीद पार्क में मोमबत्तियां जलाकर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। हमले के तुरंत बाद स्वराज इंडिया ने देश के समक्ष तीन–सूत्री राष्ट्रीय सहमति की योजना पेश की। आज यह समय संयम रखकर, देश की एकजुटता कायम रखने का है।


श्रद्धांजलि मार्च से पहले स्वराज इंडिया की दिल्ली इकाई के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। 2019 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए स्वराज इंडिया ने राष्ट्र निर्माण के लिए लोक अभियान 2019 लांच किया है, जिसको अभी तक उत्साहवर्दधक प्रतिक्रिया मिली है। आगामी लोकसभा चुनाव जनता से जुड़े मुद्दों पर हों और चुनावों में नागरिकों की भी भूमिका हो, इसको लेकर चलाए जा रहे में अभियान में दिल्ली के भी कई नागरिक शामिल हुए हैं, जिनका सम्मेलन आज पारसीअंजुमन हॉल में आयोजित किया गया।


सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दिल्ली इकाई महासचिव नवनीत तिवारी ने कहा कि स्वराज इंडिया की दिल्ली इकाई अपने स्थापना से ही दिल्ली की जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करती रही है, चाहे वो लैंड पूलिंग लग का मुद्दा हो या सफाई कर्मचारियों का मुद्दाय स्वराज इंडिया की पूरी कोशिश रहेगी कि चुनावों के चकाचौंध में आम जनता के मुद्दे राजनीतिक पटल से गायब न हों जाएँ, इसके लिए रचनात्मक अभियान चलाए जाएँगे।


पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुपम ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, आज देश बचाने का सही मतलब है देश के किसान, नौजवान और संविधान बचाना। स्वराज इंडिया ने हमेशा से असल मुद्दों पर संघर्ष किया है, सही सवाल उठाए हैंदेश में आज अगर किसान और नौजवान के मुद्दों पर चर्चा हो रही है तो उसमें स्वराज इंडिया का अहम योगदान है। युवा-हल्लाबोल आंदोलन के माध्यम से हमने बेरोजगारी के मसले को मजबूती से देश के सामने रखा है। आज यह साबित हो चुका है कि सालाना करोड़ नौकरी देने के वादे पर सरकार में आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के साथ बड़ा छल किया है। बेरोजगारी दर 45 साल के रिकॉर्ड को तोड़ चुकी है। सिर्फ वर्ष 2018 में ही एक करोड़ से ज्यादा रोजगार खत्म हो गए। लेकिन ये संवेदनशील सरकार बेरोजगारी खत्म करने की बजाए बेरोजगारी के आंकड़े खत्म करने में लगी है।


पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पार्टी अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने कहा कि आज देश के सामने आतंकवाद से लड़ने की सामूहिक चुनौती है। हमें किसी भी उन्माद या उकसावे में आए बिना एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करना पड़ेगा। देश का मतलब सिर्फ भारत का मानचित्र नही है। इसमें भारत के लोग - किसान, नौजवान, स्त्री और पुरूष सभी हैं। कश्मीर की समस्या का समाधान संविधान और इंसानियत के दायरे में हो। आपस में लड़ने की बजाए एकजुट होकर आतंकवाद और हिंसा को शह देने वाले पाकिस्तान से लड़ना देश की सामुहिक चुनौती है।