राजधानी दिल्ली के आउटर नाॅर्थ जिला पुलिस ने पकड़ा हथियारों का बड़ा जखीरा

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 


 


 


राजधानी दिल्ली के आउटर नाॅर्थ जिला पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ा हथियारों का बड़ा जखीरा। जानकारी के अनुसार दिल्ली में सिरदर्द बने नीरज बवानिया गैंग से जुड़े हैं इनके तार। पकड़े गए गुर्गों की निशानदेही पर मिला हथियारों का बड़ा जखीरा। इस छापेमारी में दो महिलाओं समेत पांच लोग लिए गए हिरासत में।

दिल्ली पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड में आउटर नाॅर्थ की जिला पुलिस को एक बडी कामयाबी हासिल हुई है। राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में एक घर मे छापेमारी कर बवाना थाना पुलिस ने भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और देसी कट्टे, शॉर्टगन बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 2 महिला और 3 पुरूष शामिल है। पकड़े गए आरोपी जेल में बंद कुख्यात नीरज बवाना गिरोह के शार्प शूटर राहुल काला के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

डीसीपी गौरव शर्मा के अनुसार इलाके में हो रही लगातार फायरिंग ओर गोलीबारी की वारदातों के मद्देनजर कुछ लोगो को सर्विलांस पर रखकर निगरानी की गई जिसके बाद पुलिस ने राहुल काला के लिए काम करने वाले विकास और अक्षय को धर दबोचा। दोनो से पूछताछ में पता चला कि जेल में बंद राहुल काला के रिश्तेदार वीरेंद्र के घर भारी मात्रा में हथियार हो सकते है जो कि हथियार मुहैया करवाता है जिसके बाद पुलिस ने दलबल के साथ बवाना में स्थित वीरेंद्र के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली तो हथियार और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। अब आगे पुलिस ये पता करने में जुटी है कि वीरेंद्र को हथियारों की सप्लाई किस जगह से की जाती थी और कौन कौन से लोग इससे हथियार खरीदते थे।

पुलिस के अनुसार राहुल काला और नीरज बवानिया मिलकर वारदातों को अंजाम देते है। इस कार्यवाही से नीरज बवानिया गैंग के कुछ और गुर्गे भी अब पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं। इतनी बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और गोलियां देश की राजधानी में एक ही जगह से मिलना चिंता का विषय तो है ही साथ ही साथ इस बरामदगी से साबित होता है कि ये अपराधी कितनी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। तो वहीं दूसरी ओर इस छापेमारी में दिल्ली पुलिस ने भी अपनी सक्रिता साबित की है।