सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा महिलाओं और पुरुषों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य कैंप

रिपोर्ट: सुनहरा


  


 


 


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली एनसीडी सेल द्वारा एमपीएचसीई कार्यक्रम के अंतर्गत एक कैंप सोमवार को मुरई ताजपुर गांव में लगाया गया। जहां पहुंचे 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी महिलाओं और पुरुषों के ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई। इस दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के महिला व पुरुषों को, जो विकलांगता के चलते या किसी अन्य कारण से चलने में असमर्थ हैं उन्हें वाकिंग स्टिक वितरित की गई।


इस कैंप में मुरई ताजपुर गांव के प्रधान प्रमोद वर्मा ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। उनके हाथों से वृद्धजनों को वाकिंग स्टिक वितरित कराई गई। कैंप में स्टाफ नर्स अमृता शुक्ला द्वारा ब्लड प्रेशर की जांच की गई तो वहीं लैब टेक्नीशियन सरोज कुमार द्वारा शुगर की जांच की गई।


इस दौरान काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को जहां ब्लड प्रेशर और शुगर से बचने के आसान उपाय बताएं तो वहीं खानपान संबंधी जानकारी भी दी।


इस दौरान उन्होंने नशा करने वाले लोगों को नशे से होने वाले शारीरिक नुकसान के बारे में भी जागरूक किया और बताया कि नशा एक ऐसी लत है जो न सिर्फ आपकी सेहत को बर्बाद करता है, बल्कि आपके परिवार पर भी बुरा प्रभाव डालता है। ऐसे में इससे दूर रहना ही आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। अगर आप नशे के आदी हो चुके हैं तो भी आप चिकित्सीय परामर्श के माध्यम से नशे को आसानी से छोड़ सकते हैं।