सड़क सुरक्षा समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

रिपोर्ट: सुनहरा


 


 


 


सोमवार को लखीमपुर-खीरी कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने शहरी जाम की समस्या हेतु छाउछ चैराहे की सड़कों को गढढों मुक्त किये जाने हेतु आदेशित किया और हिट एण्ड के प्रकरणों को निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया और सार्वजनिक सेवायानों से हुये दुर्घटनाओं में मिलने वाली सहायता राशि हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया।


डीएम ने गन्ना ढुलाई के सम्बन्ध में चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा कि चीनी मिलों गन्ना ढोने हेतु ट्रकों को प्रयोग किया जाये तथा ट्रैक्टर ट्रालियों का संचालन न किया जाये। विद्यालय वाहनों की फिटनेस समाप्त हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। अंततः बैठक का समापन बैठक में लिये गये निर्णयों का अनुपालन कराने के संकल्प के साथ बैठक में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) पीके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये सम्पन्न किया।


बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक धनश्याम चैरसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रतिनिधि, यातायात निरीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि, जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश कुमार पटेल, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी योगेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी निघासन, उपजिलाधिकारी सदर डाॅ. अरूण कुमार सिंह और जनपद के बस/ट्रक/टैम्पो यूनियन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।