समाजवादी पार्टी में कई पदों पर रहकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर सुर्खियां बटोर रहे है अली शाहबाज

रिपोर्ट: सुनहरा


 


 


 


अली शाहबाज बरवर-खीरी नगर पंचायत बरवर के मोहल्ला कोट निवासी किसी परिचय के मोहताज नही युवा जोश और कुछ कर गुजर पाने की तमन्ना लिए यह नव जवान जोश से भरा हुआ है। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अली शाहबाज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जमीनी नेता मानते है और उनका मानना है कि और युवा आगे बढ़ेगा तभी देश विकास करेगा अली शाहबाज को राजनीत विरासत में मिली है। उनका परिवार काफी समय से राजनीत में सक्रिय है।


अली शाहबाज के पिता वहीद हसन और माता राजिया बेगम नगर पंचायत बरवर के अध्यक्ष रह चुके है। बचपन से ही राजनीत में रूचि रखने वाले अली शाहबाज ने उच्च शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय में की पढ़ाई से फुर्रसत मिलने के बाद यह युवा समाजवादी पार्टी की सभाओं में जाना और अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की नीतियों पर चर्चा करना काफी अच्छा लगता था। इसी तरह से सिलसिला बढ़ता रहा अखिलेश के करीबी नेताओं से उनकी नजदीकियां बढ़ती गई और एक दिन अली शाहबाज को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने का मौका प्राप्त हुआ। जिस दिन को वह अपने जीवन को सबसे अच्छा दिन मानते है और एक दिन उनकी मेहनत व समाजवादी पार्टी में निष्ठा और ईमानदारी रगं लाई और अली शाहबाज मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव बने और समाजवादी पार्टी के लिए निरन्तर कार्य करते रहे और उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का कार्य बाखूबी निभा रहे है।


सीतापुर जिले की साइकिल यात्रा में अली शाहबाज को जिला प्रभारी भी बनाया जा चुका है। उपयुक्त पदों पर रहते हुये उन्हें कन्नौज मे रहना का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। जहां पर रूककर सांसद डिंपल यादव को चुनाव लड़ाने में अहम रोल निभाना जिस कारण इलक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया की शुर्खियो मे छाये रहे और जिस कारण इनकी लोकप्रियता में जबरजस्त इजाफा हुआ। उनकी मेहनत रंग लाई अली शाहबाज अखिलेश यादव और डिंपल यादव के काफी करीबी बनते गये और उनमें एक और खूबी यह है कि वह गरीब मजलूम बेसहाराओं की मदद के लिए हमेशा आगे रहे।


अली शाहबाज यह नही चाहते है कि युवा बेरोजगार पकौड़ा तले और इंटरव्यू व नौकरी पाने के चक्कर में कतारों में खड़ा रहे। युवा राजनीति में आये और इस युवा भारत के विकास में अहम भूमिका अदा करे। फोन से हुई बात में अली शाहबाज ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में युवाओं के प्रति अच्छी सोच एक सुन्दर भविष्य और एक मजबूत भारत को सवांरने की सम्भावनाऐं है।


सपा बसपा गठबन्धन में कहा कि यह गठ बन्धन में 2019 के लोक सभा चुनाव में महत्व पूर्ण भूमिका निभायेगा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लोक प्रियता में इजाफा होगा। और जुम्लेबाजी वाली सरकार का सफाया होगा।