सरदार जगजीत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बच्चों का शानदार खेल

रिपोर्ट: अनुज झा


 


 


 


हमारे देश में खेल के प्रति जो भावना है, वो किसी से भी छिपी नहीं है। खासतौर पर युवाओं और बच्चों में इसका क्रेज देखते ही बनता है। और बात जब क्रिकेट की हो तो ये जोश और ज्यादा हो जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के पीतमपुरा में देखने को मिला, जब सरदार जगजीत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट में छोटे छोटे बच्चों ने एक बेहतरीन खेल का परिचय दिया।

दिल्ली के पीतमपुरा में बीते दिनों खेल को समाज से जोडते हुए जी. एस हेरी क्रिकेट अकेडमी द्वारा शिक्षक एवं समाजसेवी सरदार जगजीत सिंह की याद में सरदार जगजीत सिंह मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में 14 साल तक की उम्र के बच्चों ने हिस्सा लिया। 35-35 ओवरों के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में बच्चों का शानदार खेल देखने को मिला।

इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया, और टूर्नामेंट के क्लोजिंग सेरमनी में जी. एस हैरी क्रिकेट अकेडमी और स्टूम क्रिकेट अकेडमी के बीच किया गया। जिसमें स्टूम क्रिकेट अकेडमी ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया।

टूर्नामेंट के बेस्ट विकेट कीपर रिया तोमर और बेस्ट फिल्डर आर्यन श्रीवास्तव रहे। तो वहीं स्टार बेट्समैन सन्नी, स्टार बोलर उज्जवल, स्टार प्लेयर सार्थक तलवार रहे।

इस क्रिकेट टूर्नामेंट के क्लोजिंग सेरमनी में कई नामचीन हस्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमें कांग्रेस नेता चमन लाल, प्रसिद्ध गायक पंकज जेसवानी जैसे अन्य कई चेहरे शामिल रहे। और इन सभी अतिथियों ने ना सिर्फ बच्चों को प्रोत्साहित किया, बल्कि स्वयं जीत की ट्राफी देते हुए सम्मानित किया।

कुल मिलाकर ये क्रिकेट टूर्नामेंट एक यादगार टूर्नामेंट साबित हुआ। तो वहीं बच्चे भी इस टूर्नामेंट से खुश नजर आए।