शीला दीक्षित ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के प्रति संवेदनाएं जताते हुए शोक सभा में परिवर्तित किया

 



 


 


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित के नेतृत्व में कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी एवं पटपड़गंज जिला कांग्रेस कमटा में कांग्रेस कार्यकता सम्मलन का आयोजन रखा गया था, मगर पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों के प्रति कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने संवेदनाएं जताते हुए दोनो कार्यकर्ता सम्मेलनों को शोक सभा में परिवर्तित कर दिया गया।


कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित की मौजूदगी में दिवंगत आत्माओं की शांति के लाा दो मिनट का मौन रखकर शहीद हुए सैनिको को अपने श्रद्धा सुमन समर्पित किए। गुरचरण सिंह राजू ने शोक प्रस्ताव पढ़ा। राजेश लिलोठिया ने कहा कि सभी जिला कांग्रेस कमेटियों में पुलवामा के आत्मघाती आतंकवादी हमले में हुए शहीदों की याद में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे, जिसको बाद में ब्लड बैंक में दान किया जाएगा।


शीला दीक्षित ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संदेश को दोहराते हुए कहा कि कांग्रैस पार्टी शहीद सैनिकों के सम्मान में नमन करते हुए दुख की इस घड़ी में अपनी सशस्त्र सेनाओं एवं केन्द्रीय सरकार के प्रति अपने सहयोग, समर्थन के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करती हैउन्होंने कहा कि दिवंगत शहीदों के शोक संतप्त परिवारों के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी अपनी असीम संवेदनाएं प्रकट करती है और यकीन दिलाती है कि पार्टी प्रभावित परिवारों की हर प्रकार की मदद के लिए तैयार है।