सुमित्रा मोटर्स पर लूट काण्ड का हुआ खुलासा, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: सुनहरा


 


  


 


लखीमपुर-खीरी शहर में दिनांक तीन-चार फरवरी की रात में सुमित्रा मारुति मोटर्स पर लूटपाट का हुआ खुलासा। बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम चैरसिया ने बताया कि सुमित्रा मारुति सुजुकी शोरूम में कुछ बदमाशों द्वारा सशस्त्र सोकर गैलरी गेट से प्रवेश कर जग रहे चौकीदार रामनरेश को तमंचे से फायर कर गोली मारकर घायल कर और दो अन्य सशस्त्र सुरक्षा गार्डों को तमंचे की बट से एवं डंडों से प्रहार कर घायल कर शोरूम में घुसकर मेज की दराजों को कुल्हाड़ी से तोड़कर रूपयों को ढ़ूंढ़ते रहे। परन्तु कोई रुपया न मिलने के कारण और पुलिस की गाड़ियों की हूटर की आवाज सुनकर बदमाश शोरूम से निकल कर भाग गए थे।


पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अशोक कुमार पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। साथ में ही क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों में से निकाले गए कर्मचारियों की छानबीन की गई और गार्ड द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अभियुक्त खुशदीप सिंह और यादवेंद्र उर्फ कोमल यादव को मुखबिर की सूचना के आधार पर छाउछ चैराहे पर गिरफ्तार किया गया।


घटना में प्रयोग किया गया तमंचा दो कारतूस 315 बोर भी पुलिस ने बरामद की। खुशदीप के कॉल डिटेल वह दिए गए बयान में भिन्नता पाए जाने पर जनता व कड़ाई से पूछताछ की गई तो अपने ही बयानों में फंसकर जुर्म का इकबाल करते हुए अपनी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रैक तोड़ने वाली कुल्हाड़ी को घटनास्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर गोला की तरफ सड़क के किनारे झाड़ियों से बरामद कराया। उसने यह भी बताया कि वह इस शोरूम से 2 माह पूर्व काम से निकाला गया था तथा अपने छह माह के कार्य करने के दौरान मेज के तराजू एवं तिजोरी में रखने के संबंध में जानकारी थी। इसलिए अपने साथी के साथ योजना बनाकर घटना अंजाम दिया।


पुलिस ने मामले को दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।