रिपोर्ट: अजीत कुमार
14 फरवरी यानि वैलेन्टाइन डे। ये वैलेन्टाइन डे आपके लिए लेकर आ रहा है फेसबुक वाला प्यार। दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं अपकमिंग फिल्म फेसबुक वाला प्यार की, जो आने वाली 14 फरवरी यानि वैलेन्टाइन डे को रिलीज हो रही है। फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से किया जा रहा है, और इसी सिलसिले में फिल्म की स्टारकास्ट दिल्ली पहुॅची।
वैलेन्टाइन डे यानि प्यार का दिन। वैलेन्टाइन डे नजदीक आ रहा है, और जाहिर है, सभी अपने अपने प्यार के साथ वक्त गुजारने के लिए कुछ ना कुछ प्लानिंग कर रहे होंगे। ऐसे में जी म्यूजिक कंपनी आपके लिए लेकर आ रहा है, लव, रोमेंटिक और फैमिली ड्रामा फिल्म फेसबुक वाला प्यार। टिंकू कुरैशी द्वारा निर्मित और नारायण के साहू द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है।
फेसबुक आज सभी युवाओं के लिए मौज मस्ती और प्यार के साथ-साथ जीवन साथी ढूढ़ने के लिए एक प्लेटफॉर्म बन चुका है, जी हाँ, फेसबुक के इसी ताने-बाने को बुनती ये फिल्म फेसबुक वाला प्यार। इस फिल्म में राहुल बग्गा और नेन्सी ठक्कर मुख्य भूमिका में है। फिल्म 14 फरवरी को हरलीज होने जा रही है, और जैसे जैसे फिल्म की रिलीजिंग डेट नजदीक आ रही है, वैसे वैसे फिल्म का प्रमोशन भी तेज होता जा रहा है। इसी फेहरिस्त में फिल्म की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची और मीडिया से रूबरू हुई। जहां फिल्म की स्टारकास्ट ने फिल्म से संबंधित दिलचस्प जानकारियां सांझा की।
आपको बता दें कि ये फिल्म युवाओं को जरूर आकर्षित करने वाली है, क्योंकि इस फिल्म में वह सब कुछ है जो आज के युवा चाहते है। वैसे फिल्म एक पारिवारिक है और इस फिल्म में आपको खूब मस्ती देखने को मिलेगी। फिल्म को कैचर्स मीडिया सोल्यूशन के बैनर तले रिलीज किया जा रहा है और फिल्म 14 फरवरी को समस्त भारत में प्रदर्शित होने जा रही है। तो इस वैलेन्टाइन डे फेसबुक वाला प्यार।