2020 में महिला फुटबॉल अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत

 


 



 


भारत वर्ष 2020 में होने वाले अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी करेगा। विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने शुक्रवार को यह घोषणा की। फीफा अध्यक्ष गियानी इंफैन्टिनो ने यहां फीफा परिषद की बैठक के बाद कहा कि हमने यह निर्णय लिया है कि भारत 2020 में महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा। ईएसपीएन के अनुसार, यह दूसरी बार है जब भारत किसी फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। 
इससे पहले, भारत ने 2017 में अंडर-17 पुरुष विश्व कप की मेजबानी की थी जिसका खिताब इंग्लैंड ने जीता था। कोलकाता में हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने स्पेन को 5-2 से करारी शिकस्त दी थी। अंडर-17 महिला विश्व कप का यह सातवां संस्करण होगा और दूसरी बार इसका आयोजन एशिया में होगा। 2016 में जॉर्डन ने इस प्रतियोगिता की मेजबानी की थी जिसे उत्तर कोरिया ने अपने नाम किया था। 
फ्रांस और भारत ने अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी में रूचि दिखाई थी और अंत में इसके लिए भारत को चुना गया। इस प्रतियोगिता की शुरुआत 2008 में हुई थी जिसकी मेजबानी न्यूजीलैंड ने की थी। स्पेन टूर्नामेंट का मौजूदा चैम्पियन है। एशियाई टीमें को इसमें सबसे अधिक सफलता मिली है। उत्तर कोरिया (2008 और 2016) ने दो जबकि जापान और दक्षिण कोरिया ने इसे एक-एक बार जीता है।


Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image