बाथम वैश्य समाज के होली मिलन में रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

रिपोर्ट: सुनहरा


 


 


 


गोला गोकर्णनाथ-खीरी में बाथम वैश्य महासभा द्वारा यहां आयोजित होली मिलन समारोह में स्वजातीय बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की पेशकश से आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में लोगों को समाज की उन्नति का संदेश दिया गया तथा तीन कन्याओं को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मोहल्ला मुन्नूगंज स्थित कृष्णा वाटिका में आयोजित समारोह दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। तत्पश्चात अनमोल गुप्ता, अक्षित गुप्ता, नव्या गुप्ता, वाणी गुप्ता आदि ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा अंशिका गुप्ता, सुधा गुप्ता व शिल्पी गुप्ता ने गायन के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए।


इस दौरान निशा स्मृति कन्या विकास ट्रस्ट द्वारा समाज की तीन कन्याओं को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मुख्य अतिथि स्टेट बैंक के अधिकारी राममोहन गुप्ता, विशिष्ट अतिथि अवधेश जायसवाल तथा खैराबाद सभा के अध्यक्ष विमल गुप्ता ने अपने संबोधन में आयोजन की सराहना करते हुए स्वाजातीय लोगों को एकजुटता के साथ रहकर समाज की उन्नति का संदेश दिया।


मुख्य अतिथि एडवोकेट सुशील गुप्ता सहित अन्य अतिथियों तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश गुप्ता, रामकृष्ण गुप्ता व सभासद पंकज गुप्ता ने किया।


इस मौके पर महासभा के महामंत्री प्रवीण गुप्ता, डा.आशुतोष गुप्ता, ओपी गुप्ता, दिलीप गुप्ता, राजेश गुप्ता गुड्डन, अनिरुद्ध गुप्ता, संजय,राहुल, राजीव गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, अर्चिता गुप्ता, नेहा गुप्ता, नमिता गुप्ता व राखी गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद थे।


Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image